झांसी-ग्वालियर रोड स्थित रेलवे सम्पार संख्या-117 पर चार लेन उपरिगामी व्रिज बनेगा

झांसी-ग्वालियर रोड स्थित रेलवे सम्पार संख्या-117 पर चार लेन उपरिगामी सेतु का निर्माण हेतु मण्डलायुक्त, झांसी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक, शीघ्र बनेगा ओवर व्रिज। 
  
 सांसद, श्री अनुराग शर्मा, झांसी-ललितपुर की पहल पर  मण्डलायुक्त, झांसी द्वारा झांसी शहर में झांसी-ग्वालियर रोड स्थित रेलवे क्रासिंग पर चार लेन का उपरिगामी सेतु का निर्माण किये जाने के सम्बंध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई जिसमें रेलवे के अतिरिक्त सेतु निगम, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, झांसी विकास प्राधिकरण तथा जल संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में मा0 सांसद श्री अनुराग शर्मा की पहल पर मण्डलायुक्त झांसी द्वारा सेतु के निर्माण हेतु कार्य योजना के सम्बन्ध में श्री राकेष सिंह,  महा प्रबन्धक(कानपुर), उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लि0, कानपुर से जानकारी ली गयी। श्री सिंह द्वारा बैठक में अवगत कराया गया कि झांसी-ग्वालियर रोड स्थित रेवले क्रॉसिंग पर उपरिगामी सेतु निर्माण की कार्य योजना तैयार है तथा इसके निर्माण हेतु कुल लागत लगभग 108 करोड़ है। इसमें 04 करोड़ यूटिलिटी षिफ्टिंग के लिये है जो सेतु निगम, द्वारा वहन किया जायेगा। शेष 108 करोड ़की धनराषि में 50 प्रतिषत लगभग 52 करोड़़ धनराषि का वहन रेवले विभाग द्वारा किया जायेगा। मण्डलायुक्त, झांसी द्वारा व्यापक चर्चा एवं विचार विमर्ष के उपरान्त अन्य विभागों द्वारा कुल निर्माण हेतु दी जाने वाली राषि के सम्बन्ध में जानकारी की गयी। सर्वसम्मति से तय हुआ कि स्मार्ट सिटी, झांसी द्वारा उपरिगामी सेतु निर्माण हेतु 10 करोड़, नगर निगम द्वारा 05 करोड़ तथा झांसी विकास प्राधिकरण द्वारा 05 करोड़ की धनराषि सेतु निगम को उपलब्ध करा दी जायेगी। शेष धनराषि लगभग 32 करोड़ लोक निर्माण विभाग द्वारा वहन की जायेगी। मा0 सांसद श्री अनुराग शर्मा द्वारा बताया गया कि लोक निर्माण मंत्री श्री केषव प्रसाद मौर्या से इस सम्बन्ध उनकी वार्ता हो चुकी है तथा उनसे उक्त प्रोजेक्ट की स्वीकृति होने तथा आवष्यक धनराषि मंजूर किये जाने की सहमति मिल गयी है। 
 मण्डलायुक्त, झांसी द्वारा बैठक का कार्यवृत्त तत्काल तैयार कराते हुए स्वीकृति की कार्यवाही कराने हेतु श्री राकेष सिंह महा प्रबन्धक(कानपुर) उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लि0, कानपुर तथा श्री संजय, मुख्य अभियन्ता, लो0नि0विभाग को निर्देष दिये गये। रेलवे विभाग के प्रतिनिधि श्री सुधीर कुमार द्वारा भी बैठक में आष्यक सहयोग प्रदान किये जाने का आष्वासन दिया गया। मण्डलायुक्त, झांसी द्वारा सेतु निगम को निर्देष दिये गये कि सम्बन्धित विभाग से जानकारी प्राप्त करें तथा रेलवे सम्पार पर जिन-जिन विभागों की पाईप लाइन, अन्य लाइन आती हैं उन विभागों से जानकारी कर कार्य योजना बनायी जाय। 
 उल्लेखनीय है कि रेलवे क्रॉसिंग पर उपरिगामी सेतु के निमार्ण से निष्चित रूप से यातायात में काफी सुविधा होगी। बैठक में मा0 सांसद जी द्वारा कहा गया कि चूंकि यह अत्यन्त व्यस्तम क्रॉसिंग है अतएव निर्माण के दौरान डायवर्जन का प्रबन्ध किया जाय। साथ ही सेतु के निर्माण में नवीनतम तकनीकी का उपयोग करते हुए इर्न्वटेड यू टाईप एवं पाइप फाउण्डेषन की तकनीकी पर विचार किया जाय। 
 बैठक में मण्डलायुक्त झांसी  श्री सुभाष चंद्र शर्मा, श्री अवनीश कुमार राय नगर आयुक्त झांसी, श्री सर्वेश कुमार दीक्षित उपाध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण, श्री संजय मुख्य अभियन्ता, लो0नि0वि0 झांसी, श्री एल0एन0 सिंह, मुख्य अभियन्ता नगर निगम, झांसी, श्री राकेश सिंह, महाप्रबन्धक(कानपुर), उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लि0, कानपुर, श्री सुधीर कुमार, डी0ई00एन0 उत्तर मध्य रेलवे, झांसी, सुश्री मंजू रानी गुप्ता, महाप्रबंधक जल संस्थान, झांसी, श्री अमित कुमार शर्मा, नोडल अधिकारी, स्मार्ट सिटी निर्माण इकाई झांसी उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?