जिले में स्वर्णकार समाज के बेरोजगार युवकों को रोजगार देने का अभियान चलाया जाएगा

  हमीरपुर। भारत स्वर्णकार महासँघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार स्वर्णकार के निर्दशानुसार जनपद में स्वर्णकार समाज के बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार योजना सँचालित की जायेंगी।                    उक्त जानकारी महासँघ के जिलाध्यक्ष अनिल सोनी ने जारी विज्ञप्ति मे देते हुए कहा कि इस योजना के तहत स्वर्णकार समाज के बेरोजगार युवकों जिन्होंने हाईस्कूल से स्नातक स्तर की शिक्षा ग्रहण करने के बाद भी बेरोजगार है को प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होंने कहा कि महासँघ ने इस योजना को शीध्र ही लागू करने के लिए खाका तैयार कर लिया है।जिसे देश  के सभी जिलों में कार्यान्वयन किया जायेगा।  उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए प्रत्येक जिले में पाँच सदस्यीय कमेटी का गठन किया जायेगा। इस कमेटी द्वारा बेरोजगार युवकों को रोजगार से सँबँधित प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके बाद उन्हें रोजगार सँचालित करने की आर्थिक सहायता महासँघ व्दारा मुहैया कराई जाएगी।                             जिलाध्यक्ष ने कहा कि महासँघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अग्रिम कार्ययोजना के बारे मेंजानकारी दी जायेगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?