कायाकल्प योजना: बदल रही है शिक्षा के मंदिरों की तस्वीर


ललितपुर।
शासन की योजनाओं का विद्यालयों में क्रियान्वयन कराने के उद्देश्य से खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा रामगोपाल वर्मा द्वारा विकास खण्ड मड़ावरा के दूरस्थ विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। विद्यालयों के निरीक्षण में मुख्य रूप से कायाकल्प योजना पर बल दिया गया।  शासन के मंशानुरूप कायाकल्प योजना से अब शिक्षा के मंदिरों की तस्बीर बदल रही है। शासनबके मंशानुरूप महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनन्द
जिलाधिकारी ललितपुर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ललितपुर शासन की पहल अब धरातल पर साकार रूप लेने लगा है। यही वजह है कि अब विद्यालयों की तस्बीर बदलने लगी है। विद्यालयों में बेहतरीन रंगाई, पुताई के साथ बेहतरीन शिक्षाप्रद वॉल पेंटिंग भी बच्चों के लिये आकर्षण केंद्र बन रही है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा रामगोपाल वर्मा ने बताया कि कायाकल्प योजना सबब विद्यालयों में वास्तव में सही मायने में बदलाव हो रहा है। विद्यालयों का स्वरूप अच्छा बने इसके लिए मेरे द्वारा अध्यापकों को प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही अच्छे अध्यापकों के लिए जहां प्रोत्साहित किया जा रहा है वहीं लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है। शासन की मंशानुरूप कार्य हर दशा में प्रत्येक कर्मचारी को करना होगा लापरवाही बरतने पर कार्यवाही होगी। उन्होंने बताया कि सोमवार को उन्होंने प्राथमिक विद्यालय गौना कंपोजिट, प्राथमिक विद्यालय सरखड़ी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरखड़ी,प्राथमिक विद्यालय  इमिलियाँकलां, पूर्व माध्यमिक विद्यालय इमिलियाँकलां, प्राथमिक विद्यालय झरवटा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय झरवटा, प्राथमिक विद्यालय अर्जुनखिरिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय अर्जुनखिरिया, प्राथमिक विद्यालय, पूर्व  माध्यमिक विद्यालय डोंगराखुर्द आदि का निरीक्षण किया गया। सभी विद्यालयों में कायाकल्प व  अन्य रंगाई पुताई के कार्य प्रगति पर मिले। कुछ विद्यालयों में कार्य पूर्ण भी हो चुके हैं। उन्होंने शिक्षकों को बेहतरीन कार्य कराये जाने हेतु निर्देश दिया।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,