कस्बा मड़ावरा में छापेमार कार्यवाही से मचा हड़कंप, दो दुकानों से भरे जांच के नमूने

ललितपुर।
कस्बा मड़ावरा में किसानों द्वारा की जा रहीं मिलावटी खाद की बिक्री की शिकायतों को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने भूमि संरक्षण अधिकारी महरौनी व उपजिलाधिकारी मड़ावरा को उक्त विषय पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में
एसडीएम मड़ावरा सत्यपाल सिंह व भूमि संरक्षण अधिकारी महरौनी देवेंद्र सिंह ने कस्बा मड़ावरा की दो रासायनिक खाद की दुकानों पर छापामार कार्यवाही की। उन्होंने दुकानों से जांच के लिए यूरिया व डीएपी खाद के नमूने भरे, जिससे बिक्रेताओं में हड़कंप मच गया।
       उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार को देर शाम कस्बा मड़ावरा के बालाजी ट्रेडर्स व मयूर ट्रेडर्स पर एसडीएम मड़ावरा एसपी सिंह व भूमि संरक्षण अधिकारी महरौनी देवेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से छापामार कार्यवाही की, जहां बालाजी ट्रेडर्स से दो डीएपी, एक यूरिया व मयूर ट्रेडर्स से एक डीएपी खाद का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया है। कस्बा में अचानक हुई छापामार कार्यवाही से खाद बिक्रेताओं में हड़कम्प मच गया, अधिकांश दुकानदार अपने प्रतिष्ठान जल्दबाज़ी में बंदकर गायब हो गये। वहीं भूमि संरक्षण अधिकारी ने बताया कि किसानों के हित को ध्यान में रखकर जिलाधिकारी के निर्देश पर ये कार्यवाही की गई है, जिसका उद्देश्य हर हाल में मिलावट को रोकना है। समय-समय पर अभियान चलाकर मिलावट खोरों के बिरुद्ध कार्यवाही होती रहेगीं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?