खजनी थाना क्षेत्र ग्राम सभा उसवाँ मे मिला युवक की लाश
तीन दिनों से गांयब युवक की लास देख मचा हड़कम्प,
खजनी पुलिस मौके से लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम को भेजा ,
अवैध शराब के नशे से युवक के मौत होने का मामला सामने आया ।
मृतक की पहचान बेलवाडांडी निवासी अवध राज पुत्र लालमन थाना गिड़ा के रूप में हुआ ।
हरनही| खजनी क्षेत्र हल्का नम्बर दो में सुबह के 7 बजे किसी अधेड़ की लास देख शोर मचाया । भीड़ एकत्रित हुए मृतक का पहचान किया गया । मौके पर खजनी पुलिस लास सील कर पोस्टमार्टम को भेज दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खजनी थाना क्षेत्र में आज अधेड़ की लाश देखी गयी । जिसका पहचान ग्राम सभा बेलवाडांडी थाना गिड़ा निवासी रामअवध पुत्र राजमन उम्र लगभग 55 बर्ष के रूप में हुई । सूत्रों ने बताया ,रामअवध सुरेंद्र नामक ब्यक्ति का ट्रेक्टर चालक था । बीते तीन दिनों से लापता था ।आधार कार्ड से कुछ रक़म भी निकालेने की बात सामने आई। डोडो बसियाखोर क्षेत्र में तब से खजनी क्षेत्र कच्चे शराब आड्डड़ो पर शराब पीकर घुमते देखा गया था । किसी कच्चे शराब कारोबारी के इर्द गिर्द मर गया। उसको उसवाँ गांव और डोडो के मध्य भाग में फेंक दिया गया। हलाकि पुलिस लास के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने तक किसी तथ्य तक पहुंचने का दावा कर रही है ।