कोरोना जनजागरण संग,पुलिसकर्मियों के भव्य सम्मान

सोमवार को पंजाब लान मालवीयनगर के प्रांगण में ममता चैरीटेबल ट्र्स्ट लखनऊ के तत्वाधान में कोविड-19 पर भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों  का कोरोना योद्धा सम्मान किया गया।पाँच प्रकांड पंडितो के वैदिक मंत्रोच्चार  के बीच ट्र्स्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजीव मिश्रा ने पुष्पगुच्छ ,अंगवस्त्र एवं मास्क,सेनेटाइजर भेंट कर कोरोना योद्धाओं के अद्भुत,अदम्य अनुकरणीय साहस को शत शत नमन किया।कोरोना जनजागरण हेतु कोरोना संकल्प दिलवाते हुए चीफ ट्रस्टी राजीव मिश्रा ने सभी को आम जनमानस में जागरूकता का संचार करने केलिए एकजुट होकर महामारी से लड़ने का आहवान किया । इस अवसर पर अतिथि के रूप में पधारे कैंट क्षेत्र विधायक एवं अवध प्रान्त के के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री सुरेश तिवारी ने ममता ट्र्स्ट द्वारा चलाये गए नारायण सेवा को हृदय से भूरी भूरी प्रशंसा किया,इस मौके पर कार्यक्रम संरक्षक मुकेश शुक्ला, सामाजिक दूरी,मास्क सेनेटाइजर आदि अनिवार्य दिशा निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराने में संलग्न कैलाश शुक्ला, जितेंद्र राजपूत,अरविंद मिश्रा, मोहित मिश्रा, नवीन मिश्रा,पद्मिनी शर्मा,बबिता सक्सेना, आनन्द पांडे,रामशंकर राजपूत आदि का सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन संस्थापक ट्रस्टी डॉ राजेश शुक्ला ने किया


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,