कोरोना की चपेट में आए पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन की मौत

हमीरपुर। कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर जिंदगी-मौत से जूझ रहे लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता की शनिवार को तड़के इलाज के दौरान कानपुर में मौत हो गई। उन्हें 21 जुलाई को कोरोना की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद उन्हें कानपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जनपद में कोरोना से अब तक कुल नौ लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को भी अलग-अलग आठ लोगों को कोरोना की पुष्टि हुई है। जिन्हें सुमेरपुर भेजा जा रहा है। 


जनपद में कोरोना वायरस की चपेट में आकर अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। लोक निर्माण विभाग के 58 वर्षीय अधिशाषी अभियंता को 21 जुलाई को कोरोना की पुष्टि हुई थी। जिन्हें उपचार के लिए कानपुर के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी रिकवरी मुश्किल हो गई। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आरके सचान ने बताया कि अधिशाषी अभियंता हाइपरटेंशन, डायविटीज के भी रोगी थे। साथ ही उन्हें सांस का भी रोग था। जिसकी वजह से कोरोना से उनकी रिकवरी मुश्किल हो गई। शनिवार को तड़के 2.30 बजे कानपुर के मेडिकल कॉलेज में अधिशाषी अभियंता की मौत हो गई। इस खबर से विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। प्रशासनिक अमले में भी अधिशाषी अभियंता की मौत को लेकर शोक व्याप्त है। 


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?