कोरोना वायरस जांच हेतु लगाया गया शिविर * निरीक्षण के लिए पहुंचे एडीएम


ललितपुर।
कोरोना वायरस की जाँच हेतु ललितपुर में शिविर लगाया गया। शिविर का निरीक्षण करने अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र पहुंचे। अपर जिलाधिकारी श्री मिश्र ने लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के लिए उपाय बताये एवं जांच के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा  कि अगर आपको कोई भी दिक्कत है तो आप कोरोना वायरस की जांच जरूर कराएं, जैसे कि खांसी गले में दर्द जुखाम बुखार जैसे ही लक्षण आपको दिखें तो आप तत्काल प्रभाव से अपनी जांच करा कर सुरक्षित रहें। घरों में रहें लॉकडाउन का पालन करें।  एडीएम अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि जिले में पहले की अपेक्षा मरीज काफी कम हो रहे हैं और अगर इसी तरीके से लॉकडाउन का पालन करेंगे तो स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी लगातार जांच शिविर लगाए जाएंगे जिससे कि लोगों को जांच कराने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। जिलाधिकारी के आदेश अनुसार जिले में लगाए गए कोरोनावायरस जांच शिविर में काफी संख्या में लोगों ने आकर जाँच कराई।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?