कोरोना वायरस से बचाव हेतु 33/11 विद्युत सबस्टेशन मड़ावरा में विद्युत कर्मचारियों को अवर अभियंता ने वितरित किये मास्क





कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क एवं सिनेटाइजर का करें प्रयोग
* सोशल डिस्टेंस का पालन करने एवं मास्क लगाने  को किया गया प्रेरित



ललितपुर।
कस्बा मड़ावरा स्थित 33/11 केबी विद्युत सबस्टेशन मड़ावरा में कोरोना वायरस से बचाव हेतु विद्युत कर्मचारियों को अवर अभियंता एस.पी. सिंह ने मास्क वितरित किये। उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव हेतु घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी।


विद्युत कर्मचारियों को मास्क वितरण करते हुए अवर अभियंता एस.पी. सिंह ने कहा कि आप लोग दिन रात काम करते हैं ऐसे में मास्क का प्रयोग बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए हमेशा मास्क का प्रयोग करें। कहा कि जब भी घर से बाहर निकलें तब मॉस्क का प्रयोग करें एवं दो गज की दूरी बनाये रखें। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही 20 सैकेण्ड तक साबुन से हाथों को धोये। घर से बाहर निकलने पर सेनिटाइजर का प्रयोग करते रहें। खांसते समय अपनी कोहनी से मुंह को ढकने, नकदी के स्थान पर अधिकाधिक डिजीटल लेन-देन करने, गर्म पानी अथवा तुलसी का काढ़ा पीने, अफवाहों से बचे एवं अफवाह फैलाने वालों से दूर रहें।।सावधानी के साथ काम करते हुए कोरोना को हराने की जंग जितनी है।
इस दौरान बिद्युत विभाग कर्मचारी सन्दीप विदुआ, राजेश सेन, योगेश नायक, सोनू खटीक, रानू नायक, ध्रुवपाल सिंह, रामकुमार, मुकेश, मोतीलाल आदि उपस्थित रहे। 




 

 




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?