कुंडी आश्रम में हुआ बृक्षारोपण, कई गांव के ग्रामीणों को वितरित किये गए पौधे

 

* आवंला, अमरुद, सहज़न, नींबू, शीताफल का फलदार पौधों का किया गया वितरण


 

ललितपुर।

पर्यावरण संरक्षण-संवर्धन एवं कुपोषण से बचाव के लिए मड़ावरा ब्लाक के 25 गाँवों में 51 हजार फलदार पौधों का वितरण कर बुंदेलखंड सेवा संस्थान द्वारा  गरीब परिवारों, आदिवासी परिवारों एवं अन्य किसानों को वितरण कर उन्हें उद्यानीकरण करने के लिए प्रेरत करने की प्रभावी पहल की जा रही है। अनंन्त वात्सल्यमयी माँ विन्धेश्वरी धाम कुण्डी आश्रम घाट में वृहद वृक्षारोपण किया गया। विभिन्न स्थानों में पौध वितरण में लोगों को आवंला, अमरुद, सहज़न, नींबू, शीताफल आदि फलदार पौधों का वितरण किया गया। 

 

पौध वितरण करते हुए अनंन्त वात्सल्यमयी माँ विन्धेश्वरी धाम कुण्डी आश्रम घाट के तपस्वी स्वामी जी महाराज ने आशीष वचन प्रदान करते हुए कहा कि पर्यावरण को संरक्षण संवर्धन प्रदान करने हेतु वृक्षारोपण करना बहुत जरूरी है। पेड़ पौधों से हमें निःशुल्क प्राण वायु मिलती है। सुखद जीवन के लिये हमें अपने चारों ओर हराभरा वातावरण बनाना होगा। पेड़ पौधे हमारे जीवन के आधार हैं। इन्हें लगाएं, इन्हें बचाएं, इनसे जीवन भर लाभ कमायें। स्वामी जी ने कहा कि बुन्देलखण्ड सेवा संस्थान सामाजिक परिवर्तन व पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी दर्शन अन्त्योदय के लिये समर्पित होकर ईमानदारी से कार्य कर रहा है। जिला प्रशासन के सहयोग से ग़रीब आदिवासियों के पट्टे की जमीनों में कब्जा दिला कर मेड़बँधी बनाकर उनके खेतों में खेत तालाब बनाकर प्राचीन तालाबों के पुनर्जीवन का अदभुत कार्य कर बरसात के पानी को बचाने का लोकहितकारी कार्य संस्थान कर रहा है बासुदेव जी का कार्य अति प्रशंसनीय है। 

 

बुंदेलखंड सेवा संस्थान द्वारा आयोजित फलदार पौधरोपण अभियान में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पंड़ित श्रीराम पटेरिया,  हरी राम मिश्र सोरई द्वारा ग्रामीणों को फलदार पौध वितरण कुड़ीघाट, बनयाना, नाराहट क्षेत्र में किया गया।  भाजपा वरिष्ठ नेता पंड़ित श्रीराम पटेरिया ने कहा कि

बुंदेलखंड सेवा संस्थान द्वारा गरीबों को जमीनों में हक़ दिलाना विनोबा जी का नारा जय जगत को चरितार्थ करता है। जल, जंगल, ज़मीन का संरक्षण करने से ही देश दुनिया व मानव समाज का भला होगा। भाजपा वरिष्ठ नेता पंड़ित श्रीराम पटेरिया एवं हरिराम मिश्रा ने संस्थान द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्यों की सराहना की। बुंदेलखंड सेवा संस्थान के मंत्री बासुदेव सिंह ने कहा कि संस्थान पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। वर्षा जल का अधिक से अधिक संचय हो इसके लिए भी प्राचीन जल स्रोतों को जिंदा करने की दिशा में संस्थान कार्य कर रहा है। 

 

बुंदेलखंड सेवा संस्थान द्वारा ग्राम नाराहट, बछरावनी, बनयाना, बड़गाना, अर्जुनखिरिया, बरेजा, झरावटा, सरखडी आदि गांवों के ग्रामीणों को फलदार पौधे वितरित किये गये। इसके साथ ही संस्थान द्वारा मदनपुर, दारूतला, दिदोनिया, भौंती, पहाड़ीकला, जालंधर, खैरपुरा, बम्होरीकला,  पिपरट,  सोरई, नीमखेड़ा, खदरी, गोराकला, हँसेरा, धवा, दलपतपुर आदि गांवों में हजारों परिवार लाभान्वित हुए हैं।

 

पौध वितरण कार्यक्रम में अनंन्त वात्सल्यमयी माँ विन्धेश्वरी धाम कुण्डी आश्रम घाट के तपस्वी स्वामी जी महाराज, भाजपा वरिष्ठ नेता पण्डित श्रीराम पटेरिया, अनिल प्रकाश गोस्वामी, हरीराम मिश्रा सोरई, ग्राम प्रधान बड़गाना जाहर सिंह, ग्राम प्रधान बनयाना प्रधान तुलसीराम, राहुल राजा बछरावनी, रोशन सिंह, अजय प्रताप सिंह,  हरिनंदन बैद्य, विवेक सिंह, आकाश, सुमित, राजेश, ऊदल आदि उपस्थित रहे। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?