"लाकडाउन व कोरोना पर अखिल भारतीय छायाचित्रों एवं पेन्टिंग आनलाइन प्रदशर्नी


लखनऊ,शान-ए-अवध इकाई, यूथ हास्टल एशोसिएशन ऑफ इण्डिया द्वारा "लाकडाउन व कोरोना पर अखिल भारतीय छायाचित्रों एवं पेन्टिंग आनलाइन प्रदशर्नी" का आयोजन किया गया। इस प्रदशर्नी में मुख्य अतिथि श्री जे.पी. शर्मा ,यूथ हास्टल एशोसिएशन ऑफ इण्डिया,उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय चेयरमैन थे। आनलाइन प्रदशर्नी में कलाकार,सम्पूर्ण भारतवर्ष के यूथ हास्टल सदस्य के अतिरिक्त मीडियाकर्मी भी उपस्थित थे। इकाई के चेयरमैन एस.एन.लाल ने बताया प्राप्त हुई। पेन्टिंग व छायाचित्रों में से चयनित करके 40 कलाकारों की कला का प्रदर्शन आनलाइन किया गया। जिसमें डा0 सुनीत मदन -मोहली (पंजाब), डा0 ज़ाहिदा ख़ानम-इलाहाबाद, डा0 विभा लोधी-नई दिल्ली,डा. अलका चड्ढ़ा हरपलानी -बंगलौर (गुजरात), डा0 परवेज़ निशान-कानपुर मुस्कान हिरानी-इंदौर (मध्यप्रदेश), आज़म हुसैन -लखनऊ, डा0 अजय रघुवंशी-बरेली, मेधा रावत - लखनऊ, श्रेया सिसौदिया -ग़ाज़ियाबाद, रेनू घई-गोरखपुर, संदीप कुमार सिंह-जमशेदपुर (झारखण्ड), एम कृष्णा-गुणगांव (हरियाणा), मुसद्दीक़ रज़ा कुम्मी (ईरान)-लखनऊ, स्वालेहा-मुरादाबाद, दिलेनूर फात्मा-गोरखपुर, चन्दन-चित्रकूट, शिल्पी-लुधियाना (पंजाब),आयुष सरन-लखनऊ, राजेन्द्रकुमार सोनी- लखीमपुर,सचिन मटकर -बल्लभनगर (मध्यप्रदेश),प्रशांत विश्वकर्मा -बनारस, दीपक कुमार-नई दिल्ली,अनुपम वर्मा-फैज़ाबाद, सुनीता मीना-जयपुर (राजस्थान),शुभम स्वामी-जयपुर (राजस्थान),शंशांक शेखर मिश्रा-लखीमपुर,राहुल कुमार-गोरखपुर,भारत चौकसी- अहमदाबाद (गुजरात), सुमन कुमार-धनबाद (झारखण्ड), नुपूर अग्रवाल-बंगलौर (कर्नाटक),ज्या गोस्वामी -रायगढ़ (छतिसगढ़), दीपक कुमार-नई दिल्ली, नेहा-लखनऊ, अंकिता नारायण-लखनऊ,श्रेया बिन्दल-लखनऊ, रेमलजीत- मेरठ, विनीत कुमार-लखनऊ, राधिया सिंह-लखनऊ,अनंगशा पॉल-धूबरी (आसाम), एचपी क्रियेशन, नेहा - लखनऊ के काम का आनलाइन प्रदर्शन किया किया गया। इसमें जो सम्मानीय बड़े कलाकार के साथ-साथ कुछ आर्टवर्क आम लोगो व स्कूल के बच्चों की कला का प्रदर्शन किया गया। कुल 65 कलाकारों से प्राप्त हुए 170 छायाचित्र व 102 पेन्टिंग प्राप्त हुईं थी। इकाई के सचिव पंकज श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि प्रदर्शन के बाद न्यायमण्डल कालाकारों के कृतियों को चयनित करके प्रथम,द्वितीय,तृतीय व 2 कान्सोलेशन मेडिल की घोषण करेगा। इनमें 3 श्रेणी होगी,कलाकार (पेन्टिंग-छायाकार),सामान्य श्रेणी व बच्चों की। इस प्रदशर्नी में प्रमाणपत्र सभी को दिये जायेंगे। साथ यूथ हास्टल की संक्षिप्त जानकारी दी,ताकि कलाकार अपनी कला में यूथ हास्टॅल की गतिविधियों का लाभ उठा सके। इसमें सहयोगी संस्थाये है। खुशी फाउण्डेशन व नार्थ इण्डिया जर्नालिस्ट वेलफेअर एसोसिऐशन। इस कार्यक्रम का संचालन अम्बरीश द्विवेदी ने किया।

 यह प्रदशर्नी का उद्देश्य है कि कोरोना व पर्यावरण के प्रति जागृत रहें,क्योंकि कोराना से बचना जहां ज़रुरी है, वहीं पर्यावरण को भी बचाना ज़रुरी है, क्योंकि लॉकडान के समय देखा गया पर्यावरण में अत्याधिक सुधार हुआ, जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायिक है, तो हम पर्यावारण को साफ रख सकते है और हमको रखना चाहिए।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?