लखनऊ की एक्टिविस्ट उर्वशी शर्मा ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग पंहुचाया गाजीपुर के नगसर थाने की पुलिस द्वारा बीती 26 जुलाई को नूरपुर निवासी दीपेश पांडेय व अन्य के उत्पीडन का मामला

लखनऊ की एक्टिविस्ट उर्वशी शर्मा की एक शिकायत को diary number  12216/IN/2020 पर दर्ज कर लिया
है l आप जानते हैं कि गाजीपुर के नगसर थाने की पुलिस ने बीती 26 जुलाई को
नूरपुर निवासी दीपेश पांडेय और उनके पट्टीदार सेवानिवृत्त आर्मी के
हवलदार सुशील पांडेय, जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में तैनात आर्मी के
हवलदार कमल कुमार पांडेय, अविनाश पांडेय, निर्भय कुमार पांडेय, इंद्रजीत
पांडेय, विशाल पांडेय, भूपेंद्र व विक्की पांडेय के साथ जिस प्रकार का
व्यवहार किया है वह अमानवीय व बर्बर है. मैंने इस मामले में राष्ट्रीय
मानवाधिकार आयोग को शिकायत भेजकर जांच कराने और दोषियों को दण्डित कराने
के साथ-साथ पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की मांग की है l


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?