महराजगंज जनपदीय शान्ति कमेटी की बैठक






महराजगंज 21 अगस्त 2020,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट मीटिगं हाल में गणेश चर्तुदशी व मोहरम की त्योवहार को शान्ति व सौहार्ध्द एंव सादगी के साथ मनाये जाने हेतु जनपदीय शान्ति कमेटी की बैठक की गयी । जिलाधिकारी ने बैठक में गणेश चर्तुदशी/ गणेश पूजा पर शुकामना ब्यक्त करते हुए मोहरम को सादगी के साथ मनाने का सन्देश दिया । जिलाधिकारी ने कहा कि दोनो त्योवहारो को बिना ताजिया जलूस व गणेश की मूर्ति स्थापना के अपने घरो में ही मनाये । उन्होने कहा कि महराजगंज शान्ति प्रिय जनपद है यहा कोई भी त्योवहार को बहुत ही शान्ति प्रिय,सादगी व सौहार्द्ध के साथ मनाये जाते रहे है उन्होने आशा ब्यक्त किया कि यह त्योवहार शान्ति के साथ मनायेगे । कोरोना वायरस एक महामारी रोग है इससे जितना ही बच बचा के रहेगे उतना ही स्वयं,परिवार,आस पडोस को बचायेगे । उन्होने सभी एस डी एम,सी ओ,थानाध्यक्षो को निर्देश दिया कि अनावश्यक रूप से बाहर निकलने,सोशल डिस्टेशिंग का पालन,मास्क नही लगाने वाले ब्यक्ति के प्रति कठोरात्मक कार्यवाहिया की जाय इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरते । होम आईसोलेशन में रह रहे ब्यक्ति द्वारा शासन के निर्देश का पालन न करने पर आपदा अधिनियम के तहत कार्यवाही व कोविड हास्पीटल में भेजा जाय । थानाध्यक्षो से कहा कि गावो में छोटे छोटे बिवाद बडे हो रहे है इस पर ध्यान देने की बहुत ही आवशयकता है । पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने कहा कि वाटसप,फेसबुक के माध्यम व मोबाईल पर एक दुसरे से आपत्ति जनक बाते न की जाय व भडकाऊ चीजे पोस्ट न करें इसके लिए नौजवान व बच्चो को समझायें। इसमें कार्यवहिया भी हुई है इससे बच्चे का भविष्य खराब होता है । 

बैठक में ज्वाईन्ट मजिस्टे निचलौल साई तेजा सीलम,अपर पुलिस अधीक्षक ,सदर एसडीएम आर बी सिंह,नौतनवा रमसजीवन मौर्य,सभी थानाध्यक्ष,कृष्ण गोपाल जायसवाल,अब्दुल हमीद मौ0हाजी मोईनुदीन,काशीनाथ सिंह द्वारा सम्बोधन किया गया,तथा शमशुल हुदा ने बैठक का संचालन किया ।

 

 



 



 




 



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?