महरैनी विधानसभा के महासचिव बने कैलाश नारायण कुशवाहा

सपा जिलाध्यक्ष ने सौंपी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी



ललितपुर। जिले की 226 ललितपुर व 227 महरौनी विधानसभा बुन्देलखण्ड में महत्वपूर्ण मानी जाती हैं। महरौनी विधानसभा क्षेत्र में दलगत राजनीति का बोलवाला हुआ करता था। जिसे दरकिनार करते हुये समाजवादी पार्टी ने युवाओं को तरजीह देने का कार्य किया है। इसी क्रम में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. की संस्तुति पर महरौनी विधानसभा अध्यक्ष अमर सिंह यादव ने कैलाश नारायण कुशवाहा भौंती को महरौनी विधानसभा का महासचिव मनोनीत किया है। कैलाश नारायण के विधानसभा महासचिव नियुक्त होने पर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
 सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. ने कहा कि विगत दिवस जेईई व एनईईटी की परीक्षाओं को टालने के लिए लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डा.रामकरन निर्मल व मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के प्रदेशाध्यक्ष अनीस रजा पर लखनऊ में शान्तिपूर्वक प्रदर्शन करते हुये पुलिस द्वारा बर्बरता से लाठीचार्ज कर घायल कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर कोरोनाकाल में गाइड लाइन का अनुपालन कराते हुये शनिवार-रविवार को लॉकडाउन घोषित किया जा रहा है और लोगों से अनावश्यक घरों से बाहर निकलने पर भी रोक लगायी जा रही है, तो वहीं हजारों परीक्षार्थियों को जबरन कोरोना संक्रमण के बीच परीक्षायें देने के लिए बाध्य किया जा रहा है। इससे कोरोना संक्रमण बढऩे की संभावनायें बलवती होंगी। शासन की ऐसी ही कई गलत नीतियों से लोगों को अवगत कराते हुये सपा की विचारधारा से अवगत कराने का आह्वान उनके द्वारा किया गया। नवमनोनीत विधानसभा महासचिव कैलाश नारायण कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशों का अनुपालन करते हुये सपा जिलाध्यक्ष व महरौनी विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्य किया जायेगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?