महिला थाना पुलिस हमीरपुर द्वारा परिवार परामर्श केंद्र में आपसी सहमति से समझौता करवाकर,03 परिवार को आपस में मिलाया गया

1) आवेदिका श्रीमती अन्नपूर्णा पुत्री श्री नरेंद्र कुमार निवासी ग्राम काशीराम कॉलोनी थाना कोतवाली जनपद हमीरपुर ने थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया था। जिससे दोनों पक्षों को बुलाया गया। आवेदिका से समस्या को पूछा गया तो दोनों पति-पत्नी में आपसी विवाद था। दोनों की समस्या का समाधान किया गया दोनो पति पत्नी आपस में साथ रहने को राजी हो गये और आपसी सहमति से समझौता कर लिया है।
2) आवेदिका श्रीमती शिवदेवी पत्नी भोला निषाद निवासी ग्राम गौरा देवी गांधीनगर थाना कोतवाली जनपद हमीरपुर ने थाना स्थानीय  पर प्रार्थना पत्र दिया था। दोनों पक्षों को बुलाया गया व समझाया गया। दोनो पक्षों में आपसी सहमति से समझौता हो गया है।
3) आवेदिका श्रीमती शिखा सिंह पुत्री बदलू सिंह निवासी ग्राम मोहल्ला थोक उंछा भरुआ सुमेरपुर वार्ड नंबर 13 थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर ने थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया था। जिससे दोनों पक्षों को बुलाया गया समस्या को सुना गया व समझाया गया। दोनों पक्षों में आपसी सहमति से समझौता करवाया गया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?