मनरेगा महासंघ के आवाहन पर पूरे देश में दो दिन सामूहिक अवकाश पर रहेंगें मनरेगा कर्मचारी

ललितपुर।
मनरेगा महासंघ के आवाहन पर पूरे देश में मनरेगा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर दो दिन 26 व 27 अगस्त को सामूहिक अवकाश पर रहेंगें। खण्ड विकास अधिकारी मड़ावरा सुनील कुमार को ज्ञापन देकर ब्लॉक मड़ावरा मनरेगा कर्मचारी संघ ने अवगत कराया है कि झारखंड के मनरेगा कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल व मनरेगा महासंघ की अपनी मांगो को लेकर 26 व 27 अगस्त को सामूहिक आवक पर रहेंगे। ज्ञापन में मांग की गई है कि संविदा पर कार्य कर रहे मनरेगा कर्मचारियों को सरकारी सेवक घोषित किया जाये। सरकारी कर्मचारी घोषित करने के बाद कंटिनजेन्सी मद से मानदेय की बजाय वेतन कोष का गठन कर नियमित भुगतान किया जाये।  मनरेगा कर्मचारियों को उनके पदों के अनुसार समान कार्य समान वेतनमान दिया जाये। मनरेगा मजदूरों को बाजार महंगाई के अनुसार  300-400 मजदूरी दी जाये।


ज्ञापन देते समय एपीओ हृदेश कुमार अहिरवार तकनीकी, सहायक नसीर अहमद खान, मुकेश जैन, परसराम कोरी, गजराज आर्य, भान सिंह रोजगार सेवक करण कुमार, मुकुंद सिंह, भागीरथ आदि अन्य मनरेगा कार्मिक उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?