मण्डल के पाँच अस्पताल कायाकल्प अवार्ड के लिए चयनित,ललितपुर जिला महिला अस्पताल 94.3अंक प्राप्त कर पहले नम्बर पर

मण्डल के पाँच अस्पताल कायाकल्प अवार्ड के लिए चयनित


**प्रदेश का एकमात्र मण्डल जिसके पाँच जिला अस्पताल कायाकल्प अवार्ड के लिए चयनित


वर्ष 2019-20 के लिए कायाकल्प अवार्ड के लिए लिए चिन्हित जिला अस्पतालों में झाँसी मण्डल के 6 अस्पतालों में से 5 को कायाकल्प अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। झाँसी प्रदेश का एकमात्र ऐसा मण्डल है जिसके 6 में से 5 जिला अस्पताल को कायाकल्प अवार्ड के लिए चुना गया है। जिसमें ललितपुर का जिला महिला अस्पताल 94.3 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश में दूसरे स्तर पर रहा, हालांकि पिछले वर्ष के अपेक्षा 5 प्रतिशत अंक न बढ़ पाने की वजह से प्रदेश की टॉप सूची में इसका नाम नही रखा गया है।  


मण्डलीय सलाहकार क्वालिटी एसोरेन्स डॉ॰ राजेश ने बताया कि अपर निदेशक के मार्गदर्शन में मण्डल के जिला महिला व पुरुष अस्पताल, ललितपुर, जिला महिला व पुरुष अस्पताल, जालौन और जिला पुरुष अस्पताल, झाँसी को अवार्ड के लिए चुना है। इन सभी को सांत्वना पुरुस्कार के स्वरूप में 3-3 लाख रूपये दिये जाएंगे।


क्र सं॰ जिला अस्पताल का नाम  व प्राप्त अंक
1- ललितपुर जिला महिला अस्पताल 94.3
2- ललितपुर मान्यवर काशीराम संयुक्त अस्पताल 72.8
3- झाँसी जिला अस्पताल  71.7
4- जालौन जिला महिला अस्पताल 71
5- जालौन जिला पुरुषअस्पताल 70.5


क्या है कायाकल्प- डॉ॰ राजेश बताते है कि सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वच्छता एवं अच्छी प्रक्रियाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार ने यह महत्वकांछी योजना 15 मई 2015 को आरंभ की थी। जिसमें एक निर्धारित चेक लिस्ट के आधार पर स्वास्थ्य केन्द्रों का तीन चरणों में असेस्मेंट किया जाता है। तीनों चरणों में 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाली चिकित्सा इकाइयों को राष्ट्रीय(भारत सरकार)/राज्य स्तर से सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र एवं अवार्ड धनराशि प्रदान की जाती है। जिसमें जिला स्तरीय चिकित्सालयों को क्रमशः प्रथम को 50 लाख, द्वितीय को 20 लाख एवं तृतीय को 10 लाख, व जो चिकित्सालय 70 प्रतिशत से अधिक पाते है उन्हे 3 लाख रूपय दिये जाते है। 


इन चरणों के माध्यम से 6 बिन्दुओं जैसे- स्वास्थ्य सुविधाओं, स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, समर्थन तथा स्वच्छता को बढ़ावा देना पर स्वास्थ्य केंद्र का मूल्यांकन किया जाता है जिसमे आंतरिक मूल्यांकन का निरीक्षण स्थानीय टीम द्वारा, सहकर्मी मूल्यांकन का निरीक्षण मण्डल स्तरीय टीम द्वारा व अंतिम मूल्यांकन राज्यस्तरीय टीम के द्वारा किया जाता है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?