मनोनयन पत्र पाते ही क्षेत्र में पहुंचे ब्लाक अध्यक्ष






सुनी ग्रामीणों की समस्यायें, दिया निस्तारण का आश्वासन


ललितपुर। मड़ावरा तहसील क्षेत्र में समाजवदी पार्टी के नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्ष प्रकाश नारायण पाल ने आज मुख्यालय स्थित जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. के आवास इन्द्रप्रस्थ पहुंच कर मनोनयन पत्र प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान जन संदेश व पार्टी की विचारधारा से लोगों को अवगत कराया जायेगा। इसके साथ ही सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. ने निर्देश दिये कि शीघ्र ही ब्लाक कमेटी का गठन कर मुख्यालय पर सूची प्रेषित करें।

मौके पर सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि वर्तमान में प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड का सबसे पिछड़े जनपद ललितपुर में भी कानून व्यवस्था लचर है। यहां हाल ही में जाखलौन क्षेत्र से एक नाबालिग के साथ हुये दुष्कर्म केे मामले में पुलिस का रवैया उदासीन नजर आया। इसके अलावा जिले में चोरी, हत्या और छिनौती की घटनायें तेजी से बढ़ी हैं। मौके पर मौजूद जिला प्रवक्ता खुशालचंद्र साहू ने कहा कि समाजवादी पार्टी जिले में घट रहीं घटनाओं का ब्यौरा तैयार कर प्रदेश नेतृत्व को प्रेषित कर रही है। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जो भी रणनीति बनायी जायेगी, उसके अनुरूप कार्य किया जायेगा। मड़ावरा ब्लाक अध्यक्ष प्रकाश नारायण पाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के वर्तमान में किये जा रहे जनहितैषी कार्यों को लेकर आमजन में उत्साह है तो वहीं दूसरी ओर लोगों में समाजवादी पार्टी से जुडऩे को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। मौके पर समाजवादी मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष करतार सिंह यादव, महरौनी विधानसभा अध्यक्ष अमर सिंह यादव के अलावा अनेकों सपाई मौजूद रहे।


 

 




 

 



 



 



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?