मऊरानीपुर के सेंट मैरी स्कूल को बनाया गया कोविड एल-1 हॉस्पिटल

मऊरानीपुर (झाँसी) कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुये दिन प्रतिदिन बढ रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुये झाँसी के साथ मऊरानीपुर के सेंट मैरी स्कूल को कोविड एल-1 हॉस्पिटल बनाया गया। जिससे कोरोना मरीजों ंको राहत मिल सके। उन्हें झाँसी न जाना होगा। जिसका शनिवार को स्थानीय प्रशासन से उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, कोतवाली प्रभारी संजय कुमार गुप्ता के साथ स्वास्थ्य विभाग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्साधीक्षक डॉ. आर. जी. शंखवार, संजीव वर्मा आदि स्वास्थ्य टीम ने औचक निरीक्षण किया। और वहाँ पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही स्कूल प्रबन्धन से भी वार्ता की गयी। जिसके चलते हॉस्पिटल को लेकर तमाम विषय पर प्रशासन ने गहराईता से चर्चा की गयी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?