पार्टी को मजबूत करने की दिशा में करें काम : तिलक यादव

226 ललितपुर विधानसभा के प्रभारी बने एड. स्वामी प्रसाद यादव

ललितपुर। जिला पंचायत पद पर रहते हुये अपने क्षेत्र ही नहीं वरन जिले भर में अनेकों विकास कार्यों को अंजाम देते हुये जिले की तस्वीर को संवारने का काम किया था। पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्वामी प्रसाद यादव एड. को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की प्रबल संस्तुति पर सपा जिलाध्यक्ष एड. तिलक यादव ने 226 ललितपुर विधानसभा क्षेत्र का सचिव/प्रभारी मनोनीत किया है। स्वामी प्रसाद यादव एड. के विधानसभा ललितपुर प्रभारी बनाये जाने से पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया।
 अपने आवास इन्द्रप्रस्थ पर मनोनयन पत्र सौंपते हुये सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. ने कहा कि ललितपुर विधानसभा में लोगों के पास जाकर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास करें और समस्याओं को लिखित करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों पर दबाव बनाकर समस्या निस्तारण की पहल करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा वर्तमान प्रदेश सरकार के खिलाफ जारी किये गये आह्वान पत्र को जन-जन तक पहुंचाते हुये पार्टी की विचारधारा से अवगत करायें। ताकि लोग समाजवादी पार्टी से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ सकें। नवमनोनीत विधानसभा सचिव/प्रभारी स्वामी प्रसाद यादव एड. ने कहा कि उन्होंने पार्टी की नवीन कार्यकारिणी में सचिव पद पर रहते हुये लोगों की समस्याओं का जानने का प्रयास किया है। कहा कि वह ललितपुर शहर व तालबेहट क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति से बाकिफ हैं, जिससे उन्हें ग्रामीण अंचलों में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचने में सहजता होगी और वह समाजवादी पार्टी की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाते हुये उन्हें जागरूक करने का प्रयास करेंगे। मौके पर मौजूद जिला प्रवक्ता खुशालचंद्र साहू ने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा वरिष्ठ नेताओं व युवाओं को प्रमुख पद जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. के निर्देशन में संस्तुति करके प्रदेश स्तर पर भेजे जा रहे हैं, जिससे समाजसेवा के क्षेत्र में सभी अपना योगदान बढ़-चढ़कर दे सकें। इस दौरान अनेकों सपाई मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?