पीएनबी मड़ावरा मेँ कोरोना पॉजिटिव मिलने पर लोगों में मचा हड़कम्प

सतर्कता बरतते हुए प्रशासन ने घर के बाहर बढ़ाई चौकसी

 

मड़ावरा-ललितपुर।

कोविड-19 कोरोना वायरस से आज हर तरफ लोग तेजी के साथ प्रभावित हो रहे हैं। देश में हर जगह कोरोना वायरस की चपेट में लोग तेजी के साथ आ रहे हैं। देश मे दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस से भारी संख्या में लोग प्रभावित हो रहे हैं। जनपद ललितपुर में भी प्रतिदिन कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। उपजिलाधिकारी सत्यपाल सिंह ने पंजाब नेशनल बैंक का निरीक्षण कर वहां की स्थितियों का जायजा लिया। 

 

जनपद के अन्य स्थानों पर कोरोना ने काफ़ी पहले दस्तक दे दी थी, मड़ावरा भी कोरोना से बचा हुआ था,  किन्तु इधर अब मड़ावरा ब्लॉक क्षेत्र में भी तेजी के साथ कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा स्वास्थ्य टीम द्वारा पंजाब नेशनल बैंक मड़ावरा द्वारा कोविड-19  परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। बैंक के बाहर दूर-दूर तक लंबी लाइनों बैंक ग्रहक में बैंक ग्राहक  कोरोना वायरस  परीक्षण शिविर में कुल 152 लोगों की जाँच हुई। कोरोना वायरस परीक्षण शिविर में ग्राम रखवारा निवासी एक 24 वर्षीय ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव निकला। वह बैंक रुपया निकालने आया था। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद बैंक सहित उसके गांव एवं क्षेत्र में हड़कम्प  गया है। कोरोना पॉजिटिव निकलने पर युवक को इलाज के तालबेहट भेज दिया गया है। स्वास्थ्य टीम ने ग्राम प्रधान रखवारा से कहा है कि उनके घर के लोग कहीं न जाएं तथा किसी न मिलें। 22 अगस्त को ग्राम रखवारा में कोरोना वायरस जाँच शिविर लगाया जायेगा जिसमे ग्रामीणों की जाँच की जाएगी। युवक के घर के 100 मीटर के क्षेत्र के सभी घरों के लोगों की कोरोना जाँच होगी। 

 

कोरोना जाँच परीक्षण टीम में स्वास्थ्य टीम में डॉक्टर हरिओम शर्मा, एलटी रामबिहारी, एलटी पवन प्रशान्त कटारे एलटी, पवन एलटी, धीरेंद्र कुमार वार्ड ब्वाय, कामेश राजालाल आदि शामिल रहे। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?