पिता ने चौकीदार व दो पुत्रों पर हत्या करने का लगाया आरोप

हमीरपुर। कुरारा थाना के गांव पतारा मे पशु बाड़े से 27 वर्षीय युवक का शव सँदेहास्पद. सि्थति मे बरामद कर उसे चिकित्सीय. परीक्षण के लिए मुख्यालय भेज दिया है।वहीं कुरारा पुलिस व फील्ड यूनिट व्दारा इस घटना की सूक्ष्मता से जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। इस सँबँध मे कुरारा थाना क्षेत्र के ग्राम पतारा निवासी  राकेश कुमार ने कुरारा थाना में तहरीर देकर कहा कि उसका 27 वर्षीय पुत्र अनुराग मानसिक रोग से पीड़ित रोगी होने से उसका उपचार आगरा में चल रहा था। गत रात्रि को वह अपने घर के वाडे मे रोज भाँति सो रहा था । तभी किन्हीं लोगों ने उसके गले में फासी लगाकर हत्या कर उसके शव को वाडे की छत मे लटका कर आत्महत्या करने की घटना को अँजाम दिया है। मृतक के पिता राकेश कुमार ने आरोप लगाया है कि उसके पडोसी चौकीदार व उसके दो पुत्रों ने गला दबाकर हत्या कर दी है। इस घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष दलबल सहित मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने घटना स्थल का बारीकी से जांच पडताल करने के बाद अपने आला अधिकारियों को सूचना दी. जिससे क्षेत्राधिकारी सदर फील्ड टीम समेत मौके पर पहुंचे जहां इन्होंने शव व घटना स्थल का बारीकी से जाँच पड़ताल कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पँचनामा भर मुख्यालय भेज दिया है। चिकित्सीय जाँच मे क्या रिपोर्ट आयेगी? के बारे मे अभी कुछ कहा जाना मुश्किल है। वहीं ग्राम मे विभिन्न चर्चाओं का जोर चल रहा है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,