प्रदेश अध्यक्षों पर लाठीचार्ज होने से आक्रोशित हुये सपाई, जेईई व नीट परीक्षा को टालने की उठायी जा रही मांग

ललितपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रस्तावित जेईई व एनईईटी परीक्षाओं को टालने के लिए गुरूवार को समाजवादी पार्टी के फ्रण्टलों के प्रदेश अध्यक्षों द्वारा लखनऊ में प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन के दौरान लखनऊ पुलिस द्वारा निहत्थे सपाईयों पर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया। लाठी चार्ज में लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डा.रामकरन निर्मल के साथ अनेकों सपाईयों को गंभीर चोटें आयीं हैं। लखनऊ पुलिस द्वारा किये गये बर्बर लाठीचार्ज की खबर मिलते ही समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष आशीष अहारिया बाल्मीकि एवं मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष इंजी.हृदेश यादव मुखिया द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ घण्टाघर पहुंच कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन करते हुये उन्होंने भी इन परीक्षाओं को टालने की मांग की। इस दौरान सपाईयों ने कहा कि कोरोना काल में जहां शनिवार-रविवार को लॉकडाउन घोषित है तो वहीं दूसरी ओर इन परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थी युवक-युवतियां करीब 100-200 किमी दूर से परीक्षा देने के लिए सेन्टरों पर जायेंगे। लेकिन वाहनों की उपलब्धता न होने और लॉकडाउन के चलते किसी भी छात्र-छात्रा के साथ कोई भी अनहोनी घटना हो सकती है। ऐसे में परीक्षाओं को टाला जाना ही जनहित में होगा। इस दौरान अनेकों सपाई मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?