प्रदेश के किसी भी जनपद में टिड्डी दलों के आक्रमण की सूचना नहीं

लखनऊ, दिनांक 08.08.2020 को प्रदेश के किसी भी जनपद में टिड्डी दलों के आक्रमण की सूचना नहीं है। पाकिस्तान-राजस्थान सीमा पर स्थित रेगिस्तान में टिड्डियों के प्रजनन तथा राजस्थान में अनेक टिड्डी दलों के उड़ान पर होने के कारण प्रदेश में टिड्डी दलों के आक्रमण की सम्भावना बनी हुई है। इसके दृष्टिगत राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं पंजाब/हरियाणा के सीमावर्ती जनपदों को सतर्क रहने तथा अपने सीमावर्ती राज्य के अधिकारियों से निरन्तर संपर्क बनाये रखने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि टिड्डी दलों के आगमन की पूर्व सूचना प्राप्त हो सके एवं नियंत्रण हेतु आवश्यक तैयारी की जा सके। टिड्डी दलों के रात्रि प्रवास की दशा में इनके नियंत्रण हेतु ट्रैक्टर माउन्टेड स्प्रेयर, पावर स्प्रेयर्स, नगर निकाय के छिड़काव यंत्रों, अग्निशमन विभाग की गाड़ियों से संस्तुत कृषि रक्षा रसायनों क्लोरपायरीफास 50 प्रतिशत ई०सी०, क्लोरपायरीफास 20 प्रतिशत ई०सी०, लैम्बडासाईहैलोथ्रिन 5 प्रतिशत ई०सी०, लैम्बडासाईहैलोथ्रिन 10 प्रतिशत डब्लू0पी0 तथा फिप्रोनिल 5 प्रतिशत एस0सी0 के रात्रि 11.00 बजे से सुबह सूर्योदय तक गहन छिड़काव की संस्तुति की गई है, ताकि टिड्डी दल को उनके प्रवास के ठिकानों पर ही नियन्त्रित/समाप्त किया जा सके।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?