प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष करेगी सपा : तिलक यादव

जिला की नवीन कार्यकारिणी की प्रथम बैठक का हुआ आयोजन



ललितपुर। समाजवादी पार्टी नवीन कार्यकारिणी की बैठक स्टेशन रोड स्थित जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. की अध्यक्षता में संपन्न हुयी। बैठक में नो बिन्दुओं को लेकर गहनता से चर्चा की गयी। बैठक में समाजवादी पार्टी की विचारधारा से लोगों को जागरूक करते हुये प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार के अलावा नोबेल कोरोना वायरस को लेकर देश में आयी आर्थिक मंदी पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया।
 बैठक में सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. ने सर्वप्रथम बूथ कमेटियों के गठन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिन प्रकोष्ठों के अध्यक्ष मनोनीत हो चुके हैं वह ब्लाक व ग्रामीण स्तर पर काम करते हुये बूथ कमेटियों को पूरा करते हुये कार्यकर्ताओं से लगातार सम्पर्क करें। कहा कि बूथ कमेटियों को मजबूत करते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचायें। इसके अलावा उन्होंने सेक्टर प्रभारियों के मनोनयन पश्चात उनके द्वारा सम्पादित कार्यों की भी समीक्षा करते हुये कार्यों को तेजी से किये जाने की बात कही। सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव ने पर्यवेक्षक पद पर मनोनयन को लेकर भी विचार किया। सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. ने कहा कि जिले में घटने वाली घटनाओं, जघन्य अपराधों के मामलों का ब्यौरा एकत्र कर सुरक्षित किया जाये, जिससे समाजवादी पार्टी पहल करते हुये शासन व स्थानीय प्रशासन तक पीडि़त पक्ष की बात रखते हुये उसे न्याय दिलाने में सहायक बन सके। इसके अलावा अन्य दलों से सपा में शामिल हुये नेताओं की सूची पर भी चर्चा की गयी, जिसमें सपा में शामिल हुये नेताओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशों का अनुपालन करने एवं पार्टी की विचारधारा को शीर्ष मानते हुये कार्य करने का आह्वान किया गया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में काबिज रही सपा सरकार के कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों को अभूतपूर्व बताया गया, साथ ही कियेगये विकास कार्यों को सूचीबद्ध करते हुये इनसे आमजन मानस को अवगत कराने का आह्वान किया गया। वहीं संगठन में अवशेष पदों पर योग्य व जुझारू साथियों के समायोजन को लेकर संगठनात्मक चर्चा की गयी, जिसमें कहा गया कि पार्टी की विचारधारा के अनुरूप कार्य करने वाले ऐसे वरिष्ठ व युवा नेताओं को पार्टी में रहकर कार्य करने का अवसर प्रदान किया जायेगा। जनपद के वर्तमान राजनैतिक परिवेश पर चर्चा करते हुये वर्तमान में क्रियान्वित अवशेष कार्यों की समीक्षा की गयी। बैठक में अन्य वक्ताओं ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रवासी श्रमिकों की हर संभव मदद कर जिले का मान बढ़ाया है। कहा कि वर्तमान में देश में आपातकाल जैसे हालात पनप रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर बेरोजगारी भी बढ़ी है। सपाईयों ने कहा कि जनपदवासियों की हर संभव मदद के लिए प्रत्येक नेता सदैव तत्पर है। बैठक का संचालन जिला महासचिव कृष्ण स्वरूप निरंजन ने व आभार जिला प्रवक्ता खुशालचंद्र साहू ने व्यक्त किया। बैठक में जिलाध्यक्ष तिलक यादव, पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा, उपाध्यक्ष जगदीश कंचन, अनिल अडज़रिया, अब्दुल अजीज कुरैशी, महेन्द्र प्रताप सिंह बुन्देला, जिला महासचिव कृष्ण स्वरूप निरंजन, प्रवक्ता खुशालचंद्र साहू, सचिव रामजीवन सिंह यादव, रमेश सिंह यादव, हेमन्त जैन, शेर सिंह पटेल, धर्मेंद्र कुशवाहा, शाकिर अली, अशोक अहिरवार, रामदास श्रोती, सरफराज अली, महेन्द्र सिंह एड., विनोद रैकवार, कोमल प्रजापति, करन सिंह पाल, कोमल बरार, तिलक सिंह बानौली, उदय सिंह एड., विजयभान सिंह, ऋतुराज यादव, डा.जगमोहन सिंह, बृषभान सिंह, जयदेव मिश्रा, प्रीतम सिंह अहिरवार, प्यारेलाल अहिरवार आदि मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?