प्रदेश में सडक दुर्घटनाओं, विशेष रूप से एक्सप्रेस-वे पर हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु दिशा-निर्देश

उ0प्र0 परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक, डा0 राज शेखर जी द्वारा आज दिनांक 06.08.2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के डिपो एवं क्षेत्र स्तर के अधिकारियों को प्रदेश में सडक दुर्घटनाओं, विशेष रूप से एक्सप्रेस-वे पर हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु दिशा-निर्देश दिये गयेयूपीडा एवं यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण से उनके द्वारा स्थापित नई तकनीकी माध्यम से संग्रहित ओवर स्पीडिंग एवं लेन ब्रेकिंग के प्रकरणों में उ0प्र0 परिवहन निगम की बसों की हुई चालानों के विवरण प्राप्त किये जायेगें। प्राप्त विवरणों के आधार पर चालान की कुल धनराशि का 80 प्रतिशत सम्बन्धित चालक के वेतन से तथा सम्बन्धित बस के परिचालक द्वारा चालक को सचेत न करने के लिये अवशेष 20 प्रतिशत धनराशि परिचालक से वसूली जायेगीमुख्यालय स्तर पर प्रत्येक माह उपरोक्त प्राप्त डेटा का परीक्षण कर ऐसे चालकों/परिचालकों को चिन्हित किया जायेगा जिनके द्वारा ओवर स्पीडिंग एवं लेन ब्रेकिंग के अपराध में बस का चालान हुआ होइन चालकों की काउन्सिलिंग के उपरान्त ही पुन: उन्हें मार्ग पर बस संचालन की अनुमति प्रदान की जायेगीउपरोक्त कार्यवाही किये जाने से एक्सप्रेस-वे पर हो रही दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकना सम्भव हो सकेगा


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?