प्रत्येक बूथ को मजबूत बनाये रखें सेक्टर प्रभारी : स्वामी प्रसाद

विधानसभा प्रभारी ने दो जोन के सेक्टर प्रभारियों की बैठक ली
ललितपुर। समाजवादी पार्टी के सचिव/ललितपुर विधानसभा प्रभारी स्वामी प्रसाद यादव एड. ने रविवार को अपने क्षेत्र में पहुंच कर कड़ेसराकलां व तालबेहट जोन के सभी सेक्टर प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विशेष जोर देते हुये प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ डटे रहने एवं समाजवादी पार्टी की विचारधारा से लोगों को जागरूक करते हुये अधिक से अधिक लोगों को जोडऩे का आह्वान किया।
 विधानसभा प्रभारी स्वामी प्रसाद एड. ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार रहते हुये किसानों को सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता थी, तो वहीं ओलावृष्टि/अतिवृष्टि होने पर समाजवादी राहत पैकेट वितरण किये गये। इसके अलावा बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने तक बेरोजगारी भत्ता और युवतियों को शिक्षा में सुदृढ़ बनाये रखने के लिए कन्या विधाधन की महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन किया गया था। तो वहीं वृद्ध महिलाओं को समाजवादी पेंशन दी गयी। इसके अलावा विकास कार्यों को लेकर सड़क, बिजली और पानी की प्रचुर उपलब्धता रही। इन सभी विकास के मुद्दों से वर्तमान सरकार भटक गयी है। अब प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है तो वहीं भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है। उन्होंने सभी सेक्टर प्रभारियों से आह्वान किया कि कार्यकर्ताओं को एकजुट रखते हुये बूथ को मजबूत बनाये रखें। इसके अलावा गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं को जाने और निस्तारण के लिए पहल करें। इस दौरान डा.गुलाबचंद्र साहू, सुनील कुमार तिवारी, लालसिंह यादव कड़ेसराकलां, धर्मेंद्र कुशवाहा, जिला सचिव धरमन, जयसिंह यादव तिंदरा सेक्टर प्रभारी तेरई फाटक, राजीव यादव दौलता सह प्रभारी तेरई फाटक, रहीश यादव नारायणपुरा, जगदीश यादव बादीवर, नौनेराजा पिपरई (सुनोरी) सेक्टर प्रभारी, के.पी.यादव टपरियन, ज्ञानसिंह यादव कड़ेसराकलां, राजेश यादव वादीवर, करन सिंह यादव पवा, रतिराम यादव झररघाट, गम्भीर सिंह यादव, वीरपाल यादव नारायणपुरा, राजू यादव पटारान, पैगाम मंसूरी रानीपुरा, शक्ति बग्गन पार्षद तालबेहट, आशाराम, राजेश यादव गनेशपुरा, दिमान सिंह विगारी, महेन्द्र यादव पवा, मनोज कुमार गुरुदेव तालबेहट, सीताराम पटारन, देवीसिंह वादीवार, कल्लू अगरिया, मनोज लिटोरिया तालबेहट आदि मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?