राज्य सभा सांसद श्री अमर सिंह जी के आकस्मिक निधन से हमें गहरा दुःख एवं पीड़ा हुई-प्रमोद तिवारी
कांगे्रस के वरिष्ठ नेता श्री प्रमोद तिवारी एवं श्रीमती आरधना मिश्रा, नेता, कांगे्रस विधान मण्डल दल, उत्तर प्रदेष ाने कहा है कि राज्य सभा सांसद श्री अमर सिंह जी के आकस्मिक निधन से हमें गहरा दुःख एवं पीड़ा हुई है, उनसे हमारे व्यक्तिगत पारिवारिक सम्बन्ध थे । वे सौम्य एवं सरल स्वभाव के स्पष्टवादी व्यक्ति थे । उनका संघर्ष पूर्ण जीवन हमेषा आम लोगों के लिये समार्पित रहा है ।
हम, उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, और ईष्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे ।