रचनात्मकता जन्मदिन पर किया पौधरोपण

मड़ावरा-ललितपुर।
विद्युत पावर हाउस मड़ावरा में विद्युत टीम द्वारा वृक्षरोपण कर पर्यावरण को संरक्षण संवर्धन का संकल्प लिया गया। पेड़ पौधों से आच्छादित ब्लॉक मड़ावरा को हराभरा बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति आगे आ रहा है। चूँकि सुखद जीवन के लिये पेड़ पौधों का संरक्षण संवर्द्धन जरूरी है। इसी कार्य को गति देने के लिए अब लोग जागरूकता के साथ आगे आकर प्रकृति को सजाने सवारने का कार्य अब नौजवान भी कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि मड़ावरा विद्युत पावर हाउस में कार्यरत टीजी2 रमाकान्त के जन्मदिन को विद्युत टीम ने पर्यावरण संरक्षण दिवस का रूप देते हुए मनाया। विद्युत के सभी युवा कर्मचारियों ने नई पहल करते हुए खुद की सोंच को जहाँ बदली वहीं उन्होंने और भी लोगों को इस प्रकार की पहल करने की प्रेरणा दी। विद्युत टीम कर्मचारियों ने संयुक्त रुप से पौध रोपण कर उन्हें बचाने का संकल्प लिया। इस दौरान टीजी2 रमाकान्त, टीजी2  विनीत, राजेश सेन, ध्रुवपाल सिंह, योगेश नायक, सोनू खटीक, रानू नायक, मुकेश, मनीष सेन आदि उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,