रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर किया आश्रम में दान



साईधाम आश्रम में की खाद्य सामग्री वितरित 


 

आगरा : कोरोना काल में आश्रमों में रहने वाले बुजुर्ग और बच्चे सबसे ज्यादा मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए 'बेटी एक लक्ष्य फाउंडेशन' की ओर से रुनकता स्थित साईधाम आश्रम में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर दिव्यांग बच्चो व बुजुर्गो को खाद्य सामग्री वितरित की। संस्था अध्यक्ष रिचा वार्ष्णेय ने बताया कि संस्था की सदस्यों ने आश्रम में रह रहे 20 बुजुर्ग व बच्चो के लिए लगभग 5 माह के राशन में मुख्य रूप से एक कुंतल आटा, दाल, चीनी, चावल, दलिया, चाय, तेल आदि का वितरण किया। 

 

सचिव मोनिका दौनेरिया ने वृद्धजनों से बातचीत की और उनकी समस्याएं पूछी। आश्रम संचालक देवानंद फ़क़ीर ने संस्था के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अध्यक्ष रिचा वार्ष्णेय, सचिव मोनिका दौनेरिया, माधुरी वर्मा, मोनिका सचदेवा, अंशुल दौनेरिया, पुष्कर वार्ष्णेय, भव्या वार्ष्णेय, मोहन वर्मा आदि का सहयोग रहा।  



------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

कोरोना काल  में लिखी गई कविताओं पर काव्य संग्रह का प्रकाशन

सहयोग के आधार पर कोरोना काल  में लिखी गई कविताओं पर काव्य संग्रह का प्रकाशन
कोरोना काल का प्रभाव हमारे जीवन के हर पक्ष पर परलक्षित हुआ है।इस काल को इतिहास में  याद रखने के लिए प्रस्तावित काव्य संकलन सहयोग के आधार पर प्रकाशन  हो रहा है। संकलन में आप सहभागिता करना चाहे तो मेल/फोन/व्हाटशेप पर संपर्क करें। संकलन  का संपादन नूतन कहानियां के संपादक सुरेन्द्र अग्निहोत्री करेगें।रचनाकार को संकलन की दो प्रति रजि.डाक से भेजी जायेगी।
पंकज शर्मा
कार्यालय प्रभारी

संपादक नूतन कहानियां
ए-305 ओसीआर बिल्डिंग
 विधान सभा मार्ग, लखनऊ 226001
 wat-9415508695,8787093085,
timesshatrang@gmail.com

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,