रविवार 16 अगस्त 2020 को सुबह 11:30 बजे "हिन्दी का वैश्विक फलक" विषय पर अंतरराष्ट्रीय वेब-संगोष्ठी

सृजन ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय ई-पत्रिका जो कि 6 मैपलटन वे, टार्नेट, विक्टोरिया - 3029, ऑस्ट्रेलिया से सुश्री गरिमा मनीषी जी द्वारा प्रकाशित की जाती है, जिसका सभी प्रकार के वैधानिक मामलों/विवादों के लिए न्यायक्षेत्र / न्याय अधिकार क्षेत्र / Jurisdiction विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया है, जिसके प्रबंध संपादक प्रोफेसर सारस्वत मोहन ‘मनीषी’ जी (विश्व विख्यात साहित्यकार एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रोफेसर) हैं, जिसके सलाहकार मण्डल के अध्यक्ष डॉ श्रीनारायण समीर (सुप्रसिद्ध साहित्यकार, अनुवादविद एवं सेवानिवृत्त निदेशक, केन्द्रीय अनुवाद ब्यूरो, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार) हैँ,  जिसकी मुख्य  संपादक श्रीमती पूनम चतुर्वेदी शुक्ला हैं, जिसका सम्पूर्ण आवश्यक व्यय इसकी मुख्य संपादक श्रीमती पूनम चतुर्वेदी शुक्ला के ओर से किया जाता है और जिसके लिए सम्पूर्ण समन्वय एवं आर्थिक संसाधन जुटाने में डॉ. शैलेश शुक्ला (सुप्रसिद्ध कवि, अनुवादक, पत्रकार एवं न्यू मीडिया विशेषज्ञ) का हर संभव सहयोग मुख्य संपादक को मिलता है, एक बहुविषयक, विशेषज्ञों द्वारा समीक्षित, अंतर्राष्ट्रीय ई-पत्रिका है।


यह पत्रिका हिंदी भाषा, साहित्य और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए सम्पूर्ण विश्व से भाषा, साहित्य और अनुसंधान के क्षेत्रों से स्वयंसेवकों का गैर-लाभकारी एवं पूर्णत: अव्यवसायिक मंच है।  


'सृजन-ऑस्ट्रेलिया' अपने सीमित संसाधनों और स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं के साथ  "वैश्विक हिन्दी अभियान" के लिए हर संभव कार्यक्रम एवं गतिविधियाँ आयोजित करने के लिए संकल्पबद्ध है और इस अभियान हेतु सभी व्यक्तियों, संस्थाओं, पत्र-पत्रिकाओं आदि के साथ मिलकर कार्य करने हेतु 'खुले द्वार की नीति' (Open Door Policy) के साथ कार्यरत है। 


सृजन ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुछ वेब-संगोष्ठियाँ स्वतंत्र रूप से और कुछ अन्य भाषिक, शैक्षणिक एवं साहित्यिक संस्थाओं के साथ मिलकर आयोजित की हैं। जिनमें से कुछ विशेष रूप से उल्लेखनीय हैँ :- 



  1. रविवार19 जुलाई 2020 कोसृजन ऑस्ट्रेलियाद्वारा "बाल साहित्य की वर्तमान स्थिति और चुनौतियाँ" विषय पर वेब-संगोष्ठी आयोजित की गई। इस वेब-संगोष्ठी में मुख्य वक्ता प्रो दिविक रमेश, सुप्रतिष्ठित कवि, बाल साहित्यकार, चिन्तक, अनुवादक एवं सदस्य संपादक मण्डल, सृजन ऑस्ट्रेलिया, विशिष्ट वक्ता डॉ विकास दवे, सुप्रसिद्ध साहित्यकार, संपादक, देवपुत्र, एवं सदस्य संपादक मण्डल, सृजन ऑस्ट्रेलिया, संचालक  डॉ. धनेश द्विवेदी, सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं उप संपादक, राजभाषा भारती रहे। इस वेब-संगोष्ठी हेतु कुल 2100 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया। 

  2. रविवार,26 जुलाई,सुबह 11 बजे सृजन ऑस्ट्रेलिया द्वारा “साहित्य सृजन और अनुवाद : विविध आयाम” विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय वेब-संगोष्ठी आयोजित की गई। इस वेब संगोष्ठी में मुख्य वक्ता प्रो. पूरन चंद टंडन, हिन्दी विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय, अध्यक्ष, भारतीय अनुवाद परिषद एवं सदस्य, संपादक मण्डल, सृजन ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली, भारत, विशिष्ट वक्ता श्रीमती रेखा राजवंशी, सुप्रसिद्ध अनुवादक एवं संयोजक, सृजन ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, ऑस्ट्रेलिया और सुश्री हेमा कृपलानी, सुप्रसिद्ध अनुवादक, सिंगापुर, अध्यक्ष श्रीनारायण समीर, सुप्रसिद्ध लेखक, शिक्षक, प्रशिक्षक, अनुवाद विशेषज्ञ एवं सदस्य, संपादक मण्डल, सृजन ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली, भारत, संचालक श्रीमती श्रद्धा जैन जी, संयोजक, सृजन ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर रहे।  इस वेब-संगोष्ठी हेतु कुल 4700 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया। 


हमे आपको यह सूचित करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि 'सृजन ऑस्ट्रेलिया' के इस 'वैश्विक हिन्दी अभियान' में अब प्रो विनोद कुमार मिश्र  के मौजूदा नेतृत्व में कार्यरत 'विश्व हिन्दी सचिवालय, मॉरीशस' भी 'सृजन ऑस्ट्रेलिया' के साथ है। 


'सृजन ऑस्ट्रेलिया' द्वारा आयोजित की जाने वाली वेब-संगोष्ठियों के इसी क्रम में   'विश्व हिन्दी सचिवालय, मॉरीशस' के साथ मिलकर रविवार 16 अगस्त 2020 को सुबह 11:30 बजे  "हिन्दी का वैश्विक फलक" विषय पर  एक अंतरराष्ट्रीय वेब-संगोष्ठी का निम्न विवरण अनुसार आयोजन किया जाना प्रस्तावित है :- 


अध्यक्ष : डॉ बिपिन बिहारी, संयुक्त सचिव, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार (सेवानिवृत्त)


सानिध्य : प्रो. हरीश कुमार, डीन, मानविकी संकाय एवं अध्यक्ष पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक, हरियाणा


मुख्य वक्ता : डॉ माधुरी राजनाथ, उप महासचिव, 'विश्व हिन्दी सचिवालय, मॉरीशस' (विषय : "विश्व हिंदी दिवस की सार्थकता)


विशिष्ठ वक्ता :  



  1. श्री सत्यदेव प्रीतम,उपाध्यक्ष, आर्य सभा, मॉरीशस एवं उपाध्यक्ष हिन्दी वक्ता संघ, मॉरीशस (विषय : मॉरीशस में हिन्दी प्रचार-प्रसार में आर्य सभा का योगदान)  

  2. डॉ धनेश द्विवेदी, उप संपादक, राजभाषा भारती, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार (विषय : हिन्दी का वैश्विक प्रचार-प्रसार और 'राजभाषा भारती')


अंतरराष्ट्रीय संयोजक : श्रीमती कल्पना लालजी, सुप्रसिद्ध साहित्यकार, अनुवादक एवं  सृजन ऑस्ट्रेलिया की मॉरीशस संयोजक


निवेदक : 


प्रो विनोद कुमार मिश्रा, महासचिव, 'विश्व हिन्दी सचिवालय, मॉरीशस'


प्रो सारस्वत मोहन 'मनीषी', प्रबंध संपादक, सृजन ऑस्ट्रेलिया 


श्रीमती पूनम चतुर्वेदी शुक्ला, मुख्य संपादक, सृजन ऑस्ट्रेलिया 


सहयोग : 


साक्षी भारत, नूतन कहनियाँ, विश्वहिन्दीजन, मधुराक्षर, पूर्वाभास 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?