रेलवे सेवा का सँचालन बँद होने से जिले की डाक सेवा लडखडायी,जनमानस में डाक सेवा से विश्वास घटा

 हमीरपुर। छह माह से रेल सेवा बँद होने से जिले की डाक सेवा अव्यवस्थित चल रही है। जिससे जनमानस में डाक विभाग से दिनोंदिन विश्वास हट रहा है।   बताया जाता है कि डाक विभाग ने त्वरित डाक सेवा के तहत स्पीड रजिस्टी योजना लागू की थी जिससे लोगों ने राहत मिलती थी। लेकिन इस दौरान उक्त योजना में रेल सेवा बँद होने के बाद से ग्रहण लग गया है। वर्तमान में सप्ताह में दो दिन डाक सेवा सँचालित है। इस सेवा में एक-एक पखवाड़े की डाक का वितरण किया जा रहा है। इस वितरण प्रणाली से जनमानस में असँतोष है। वहीं देर सवेर डाक  वितरण होने से जरूरी कार्य पर असर पड़ रहा है। जनपद वासियों ने डाक विभाग के उच्चाधिकारियों से जनहित में माँग की है कि स्पीड डाक सेवा को सुव्यवस्थित ढँग से सँचालित करने के लिए उचित कार्यवाही अमल में लायें ताकि जनमानस में डाक विभाग के प्रति विश्वास बढ़े। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?