संग्रह अमीन संघ की आपात बैठक सम्पन्न।

 लम्बित मांगों पर शासकीय उदासीनता से आहत है, संग्रह अमीन।
महामारी के बाद बड़े आन्दोलन की तैयारी।



   लखनऊ दिनांक 19.08.2020। राजस्व संग्रह अमीन संघ उ0प्र0 की आपात बैठक कार्यवाहक प्रान्तीय अध्यक्ष समर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में प्रान्तीय पदाधिकाारियों के साथ सम्पन्न हुई। जिसमें पूर्व घोषित एजेन्डानुसार सामयिक के रुप में की गई सेवाओं को जोड़ा जाना, मूल वेतन 2000 के स्थान पर 2800 (सातवें वेतनमान में समतुल्य लेवल) प्रदान किया जाना, पदनाम परिवर्तन, पदोन्नति वेतनमान की व्यवस्था बहाल किया जाना, लेखन सामग्री, वाहन व्यय प्रतिपूर्ति भत्ता की स्वीकृति, जोखिम का पद घोषित किया जाना, जैसे अतिमहत्वपूर्ण मुद्दों पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। संवर्ग से पदोन्नति पिछले दो वर्षो से न होने पर गहरी निराशा व्यक्त की गई बैठक में प्रान्तीय पदाधिकारियों द्वारा राजस्व परिषद द्वारा अकारण पदोन्नति जैसे अन्य मुद्दों पर ध्यान नही देने पर आक्रोश व्यक्त किया गया।
    वैशिक महामारी कोरोना (कोविड-19) से हुई मौतों पर शासकीय सहायता के साथ आश्रितों को शासकीय नौकरी में लेना जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। संघ के पदाधिकारियों द्वारा एक स्वर से शासन से मांग की गई कि चूकि वर्तमान में कोरोना का संक्रमण काल चल रहा है। अस्तु आन्दोलनात्मक कार्यक्रम प्रारम्भ करना हित का नही होगा। किन्तु संक्रमण काल के तुरन्त बाद बड़े और व्यापक आन्दोलन की घोषणा करना संघ की मजबूरी होगी। बैठक में प्रदेश भर के संगठनिक पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक कोरोना के दृष्टिगत सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए सम्पन्न हुई। संचालन महामंत्री अनुज कुमार द्वारा तथा अध्यक्षता का0 प्रान्तीय अध्यक्ष समर बहादुर सिंह द्वारा की गई।,
      अनुरोध है कि कृपया संग्रह अमीनों की न्यायोचित मांगों को अपने सम्मानित समाचार पत्रों/न्यूज चैनल में प्रकाशित/प्रसारित करने का कष्ट करें। जिससे संवर्गीय सदस्यों की बहुप्रतीक्षित मांगों पर शासन/परिषद स्तर से कार्यवाही की जा सके।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?