सीतापुर जिला कारागार में 25 बंदियों को कोरोना, आजम खां व उनका परिवार सुरक्षित

जिला कारागार में निरुद्ध लखीमपुर खीरी जिले के थाना पसिगवां के गांव दूल्हापुर निवासी 17 वर्षीय किशोर में कोरोना की पुष्टि होने के बाद यहां अल्प वयस्क बैरक के 22 बच्चे और संक्रमित हो गए हैं। वहीं सपा नेता आजम खां व उनके उनके बेटे अब्दुल्ला कोरोना के संक्रमण के खतरे से बाहर हैं। 


दूल्हापुर के किशोर को कोरोना कैसे प्रभावित कर गया, इस बारे में जेल अधीक्षक डीसी मिश्र का कहना है कि यहां जेल में आए दिन नए बंदी आते रहते हैं। हालांकि जेल लाने से पहले आरोपित का कोविड टेस्ट होता है पर जांच रिपोर्ट प्राप्त होने से पहले ही उन्हें कारागार भेज दिया जाता है। इसलिए हो सकता है कि जेल में आया नया बंदी पहले से ही कोरोना से संक्रमित रहा हो। उन्होंने बताया, दूल्हापुर गांव का किशोर जनवरी से जेल में था। अब उसकी जमानत हो चुकी है। जेल अधीक्षक ने बताया, वैसे अल्प वयस्क बैरक में 35-26 बंदी निरुद्ध थे। इस बैरक में संक्रमित बच्चों के अलावा जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है उन्हें दूसरी दो बैरकों में शिफ्ट किया गया है। इसी तरह अस्पताल वाली बैरक में भी तीन बंदियों को कोरोना हो गया है। जेल अधीक्षक ने बताया, जिन बैरकों के बंदी संक्रमित पाए गए हैं उन तीन बैरक को सील कर वहां आवागमन प्रतिबंधित किया है। उन्होंने बताया, 18 अगस्त को दूल्हापुर गांव के किशोर में कोरोना संक्रमण का पता चलने पर उसे एल-1 अस्पताल खैराबाद में भर्ती कराया गया। फिर अगले दिन अल्प वयस्क बैरक में निरुद्ध बंदियों के साथ ही अन्य कुल 56 लोगों के सैंपल कराए गए थे। जिनमें कुल 25 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जेल अधीक्षक ने बताया, संक्रमित मिले बंदियों को दो बैरकों में अलग कर उन्हें आइसोलेट किया गया है। इनमें एक बैरक में अल्प वयस्क बंदी हैं तो दूसरी बैरक में वयस्क बंदियों को रखा गया है। इन सभी को दवाएं दी जा रही हैं।


जेल अधीक्षक डीसी मिश्र ने बताया, जिला कारागार की विशेष सुरक्षा बैरक वाली सेल में निरुद्ध रामपुर सपा सांसद आजम खां व उनके बेटे अब्दुल्ला कोरोना संक्रमण के खतरे से बाहर हैं। चूंकि वे लोग स्पेशल सेल में हैं। रामपुर नगर से विधायक एवं सपा नेता की पत्नी डॉ तजीम फातिमा महिला वार्ड वाली बैरक में निरुद्ध हैं। इसमें करीब 60-70 अन्य महिला बंदी भी हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?