सेवानिवृत्त सबइंस्पेक्टर को दी लोगों ने दी भावभीनी विदाई

फूल माला, गुलाल, अबीर लगाकर एवं मिष्ठान खिलाकर दी बिदाई
* पवित्र ग्रन्थ श्रीमद भागवत गीता की गई भेण्ट



ललितपुर।
ललितपुर जिले के कस्बा थाना मड़ावरा में कार्यरत उपनिरीक्षक रामभजन यादव शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनके सेवानिवृत्त होने पर थाना मड़ावरा परिसर में बिदाई समारोह थाना इंचार्ज मड़ावरा कृष्ण वीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सभी ने भावभीनी विदाई दी गई।
पुलिस महकमे में कार्यरत उपनिरीक्षक रामभजन यादव सेवानिवृत्त होने पर संयुक्त थाना स्टाप ने उपनिरीक्षक रामभजन यादव का श्रीफल, शॉल उढाकर, श्रीमद् भागबत गीता पुस्तक भेट कर बिदाई दी।  थाना इंचार्ज मड़ावरा कृष्णवीर सिंह सहित समस्त पुलिस स्टाप ने अपने सहयोगी सब इंस्पेक्टर रामभजन यादव को फूल माला पहनाकर एबं मिष्ठान ख़िलाकर बिदाई दी।इसके साथ ही मौजूद बीजेपी नेता अमित जैन भंडारी एबं पत्रकार बंधुओ ने फूल भी माला पहनाकर, अबीर गुलाल लगाकर एबं मिष्ठान खिलाकर बिदाई दी।विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए थाना इंचार्ज कृष्णवीर सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग में निरंतर सेवा देकर अधिवर्षता आयु पूरी करने वाले उपनिरीक्षक रामभजन की सेवा बेहद सराहनीय रही है। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति का अच्छा कार्य स्वत: ही प्रशंसा करा लेता है।उन्होंने कर्तव्यनिष्ठा,अनुशासन और समर्पण से कार्य करने के लिए बधाई दी। बिदाई समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने उनके स्वस्थ्य जीवन व उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर बीजेपी मड़ावरा मंडल मंत्री अमित जैन भंडारी, कस्बा सबइंस्पेक्टर मो0अफजल खान, सबइंस्पेक्टर अनिल कुमार, उपनिरीक्षक रणवीर सिंह, उपनिरीक्षक रणधीर सिंह, उपनिरीक्षक बिष्णु, आनंद गंधर्ब, दीवान राजेन्द्र यादव, दीवान रामजीवन, समस्त थाना पुलिस स्टाफ,डायल 112 पुलिस कर्मी मौजूद रहे। वही समारोह में पत्रकार शिवकुमार त्रिपाठी, प्रियंक जैन, इमरान खान, छोटू राय, मु0 जाकिर मंसूरी आदि मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?