शासन की योजनाओं के सफल संचालन हेतु उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन

ललितपुर।
ब्लॉक सभागार कक्ष मड़ावरा में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल संचालन हेतु उपजिलाधिकारी मड़ावरा सत्यपाल सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी सत्यपाल सिंह ने कहा कि स्वामित्व योजना अंतर्गत गांवों में ड्रोन कैमरे से सर्वेक्षण होना है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए गांव की कमेटी को सक्रिय किया जाये। गांव में यदि किसी को भी यदि कोरोना वायरस संबंधित लक्षण नजर आए तो उसकी सूचना तत्काल दी जाए जिससे कि समय पर जांच व उपचार का लाभ उस व्यक्ति को मिल सके। बैठक में उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी गौ वंश सड़कों पर घूमता नजर न आये। अन्ना गौवंश को गौशाला में पहुंचाया जाये। बीमारियों से बचाव हेतु गांवों में निरंतर साफ-सफाई कराई जाये।
बैठक में खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि अन्ना गौवंश के लिये गौशाला का संचालन हो रहा है। ऐसे में ग्राम प्रधान विशेष ध्यान दें कि अन्ना गौवंश सड़कों पर न घूमें, उन्हें हर दशा में गौशाला में पहुँचाया जाये। उन्होंने कहा कि गांवों में साफ-सफ़ाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु सफाई कर्मी ठीक से कार्य करें जिससे कि शासन कि मंशानुरूप कार्य गाँवों में पूर्ण हो।
बैठक में तहसीलदार सरोज कुमार, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) आलोक दुवे, ग्राम प्रधान रखवारा, सोरई, गिदवाहा, नीमखेड़ा, छितरापुर, बमोरीकलां, बमोरीखुर्द, वनगुवां, टौरी, बमराना, भौंती, मदनपुर, धवा, गुरयाना, गिरार, धौरीसागर, जालन्धर, पहाड़ीकलां, पारौल सहित बैठक में सभी गॉवों के ग्राम प्रधान ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?