शिवा के पियारे लाल, मंगल करन हारे, आपको प्रणाम है

शिव के तनय आप, शिवा के पियारे लाल, मंगल करन हारे, आपको प्रणाम है ।

ऋद्धि सिद्धि दाता आप,भाग्य के विधाता आप, भक्तों के है त्राता आप, आप ही प्रधान हैं।।

जग के जो होते काम, भक्त पूर्व  लेते नाम, पहले सब देवों से ,आपका मुकाम है ।

बिघ्न के हरनहारे, सुख के करनहारे, शिव-शिवा तनय को, कोटिशः प्रणाम है ।।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?