सोहगी बरवां वन्य जीव प्रभाग के शिवपुर रेंज में क्षत-विक्षत मिला तेंदुए का शव

गोरखपुर : महराजगंज जनपद के सोहगी बरवां वन्य जीव प्रभाग के शिवपुर रेंज में रविवार की सुबह वन कर्मियों ने एक तेंदुए का क्षत विक्षत शव जंगल की झाड़ियों के वीच गढ्ढें से बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
वन कर्मियों के अनुसार घटना स्थल पर बाघ के पद चिन्ह मिले है ।इससे आशंका जताई  जा रही है कि बाघ ने ही तेंदुए को अपना शिकार बनाया होगा ।
सूत्रो के अनुसार जंगल में लकड़ी बिनने वालो नें तेंदुए के शव को झाड़ी में होने की सूचना पर शिवपुर रेंजर उमाशंकर लाल की टिम ने शनिवार को शव ढूढना शुरू किया परन्तु शनिवार को शव नही मिला ।फिर वन कर्मी रविवार की सुबह में झाड़ी के पिछे से तेंदुए की क्षत विछत शव को बरामद किया ।ये शव शिवपुर रेंज के अंतर्गत बीट संख्या चौवन के कम्पार्ट संख्या दो में से शव मिला। डी.एफ.ओ.पुष्प कुमार का कहना है कि तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण का पता चल पायेगा ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?