सुप्रीम कोर्ट ने मोहर्रम के जलूस को नहीं दी इजाजत
चीफ जस्टिस बोबडे की बेंच ने कहा की COVID महामारी काल में लोगो की जान को जोखिम में नहीं डाल सकते। याचिकाकर्ता के पुरी के जग्गनाथ रथ यात्रा को अनुमति के तर्क पर कोर्ट ने कहा कि रथ यात्रा को एक तय रूट पर और गाइड लाइन के तहत अनुमति दी गई थी।