स्वामित्व योजना: तहसील क्षेत्र के पाँच गाँवों में ड्रोन कैमरे से शुरु हुआ सर्वेक्षण

 ड्रोन कैमरे से प्रथम चरण में पाँच गांवों का हुआ सर्वेक्षण



ललितपुर।
तहसील क्षेत्र मड़ावरा के पांच गांवों में उपजिलाधिकारी मड़ावरा सत्यपाल सिंह के निर्देशन में स्वामित्व योजना अंतर्गत ड्रोन कैमरे से सर्वेक्षण शुरु हुआ। उपजिलाधिकारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि ग्राम शुकुलगुवां, गडोली, टीकरा, चढरा, नौकोरा सहित कुल पांच गाँव में आज से प्रथम चरण की शुरुआत हो गई है। ग्राम शुकुलगुवां से चूना डालकर आबादी की कार्यवाही शुरू की गई। गांव में चूना डालकर आबादी की कार्यवाही तहसीलदार सरोज कुमार, खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) आलोक दुवे, ग्राम प्रधान, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, ग्रामवासियों आदि सभी की उपस्थिति में सभी के सहयोग से स्वामित्व योजना का शुभारंभ हुआ।  उपजिलाधिकारी सत्यपाल सिंह ने ग्राम शुकुलगुवां, गडोली, टीकरा, चढरा, नौकोरा आदि का निरीक्षण किया तथा स्वामित्व योजना का सर्वे विधिवत करने के दिशा निर्देश दिये। उपजिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि ड्रोन कैमरे से गाँव की आबादी वाली भूमि, सरकारी भवन, व्यक्तिगत भवन, ग्राम सभा की भूमि, सार्वजनिक रास्ते आदि सभी का ड्रोन कैमरे से सर्वेक्षण किया गया।


स्वामित्व योजना सर्वेक्षण के दौरान
उपजिलाधिकारी सत्यपाल सिंह, तहसीलदार सरोज कुमार, खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार,
सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) आलोक दुवे, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, ग्राम प्रधान, ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?