स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 एवं 15 की रात्रि को सरकारी भवनो इमारतो को प्रकाशमान किया जायेगा


महराजगंज,भारत सरकार एंव प्रदेश सरकार द्वारा कोविड 19 को दृष्टिगत रखते हुए 74 वां स्वतंत्रता दिवस परम्परागत रूप से सादगी,हर्षोल्लास एंव आकर्षक ढंग से मनाये जाने  हेतु 15 अगस्त 2020 को सभी सरकारी एंव गैर सरकारी भवनो व इमारतो पर  प्रातः 9 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया जायेगा जिलाधिकारी ने  कहा है कि सोशल डिस्टेशिगं के साथ मास्क  अवश्य लगाये । राष्ट्रीय ध्वज में गुलाब की पंखुडिया बाधी जाय, तत्पश्चात राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन होगा । जिलाधिकारी ने कहा कि सभी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 एवं 15 की रात्रि को सरकारी भवनो इमारतो को प्रकाशमान किया जाय । सभी तहसीलो,ब्लाको में कोविड 19 से सम्बन्धित नियमो का पालन करते हुए होने वाले कार्यक्रमो को किया जाय ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?