टेक्नोलॉजी के जरिए आधुनिकरण करके गरीब शोषित पीड़ित लोगों की तस्वीर को बदलना ही आत्मनिर्भर भारत का मिशन है-नितिन गडकरी

रविवार 23 अगस्त 2020 को यूटूब चैनल पर एंटरप्रेन्योर इंडिया टीवी के माध्यम से सुबह 11:30 पर एक सीधा प्रसारणआत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम का आयोजित किया गया।संस्था आई आई डी इनक्यूबेटर एम एस एम ई गवर्नमेंटऑफ इंडिया पब्लिक प्राइवेट पार्टनर शिप के तहत ने मिशन आत्मनिर्भर भारत के तहत आत्मनिर्भर भारत गीत एवं उद्यमियों के लिए दैनिक लाइव कार्यक्रम का प्रमोचन मुख्यअतिथि सूक्ष्म लघुऔर मध्यम उद्यम मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया गया।यह गीत आत्मनिर्भर भारत होगा हमारा आईआईडी चेयरमैन मुकेश शुक्ल द्वारा लिखा गया जो कि इस कार्यक्रम के संयोजक भी थे। मंत्री जीने बताया आत्म निर्भर भारत बनाना प्रधानमंत्री जी का सपनाहै, जिस पर हम सब लोग मिलकर काम कर रहे हैं, मंत्री जी ने टेक्नोलॉजी के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर बदलने की बात की, उन्होंने कहा है कि अब ग्रामीण को शहरों में आने की आवश्यकता नहीं है, मंत्री जीने कहा सामाजिकआर्थिक चिंतन ही हमारा मिशन है इस बात पर जोर डालते हुए उन्होंने  कहा अभी तक देश में ऐसा कोई इंस्टिट्यूट नहीं जो उद्यमियों के लिए ही हो यह एक बहुत सराहनीय पहल है। गांव से ग्लोब तक परिचर्चा पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए नितिन गडकरी ने कहा टेक्नोलॉजी के जरिए आधुनिकरण करके गरीब शोषित पीड़ित लोगों की तस्वीर को बदलना ही आत्मनिर्भर भारत का मिशन है, उन्होंनेकहाटेक्नॉलॉजीकोगांव ,गरीब, मजदूर, किसानों, तक पहुंचाना जल ,जमीन, जंगल और जानवर पर आधारित हमारी आर्थिक व्यवस्था को सफल बनाना और वहां पर कैपिटल इनकम जीडी पी ग्रोथ बढ़ाना ही हमारा लक्ष्यहै ,ताकि गांव में कोई शहर की तरफ नाआए, उन्होंने बताया सरकार का इकोनामी में कंट्रीब्यूशन एमएसएमई का टोटल देश केग्रोथ में 30% है, देशकाएक्सपोर्टएमएसएमईसे 48% है, मंत्री जी ने बताया देश में 11 करोड़ जॉब एमएसएमई ने सृजन की है।और वही विलेज इंडस्ट्री का टर्नओवर 88 हजार करोड़ रहा। मंत्री जी ने कहा आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य ये ही है की टेक्नॉलॉजी को अपग्रेड करके एक्सपोर्ट को बढ़ाएं और दुनिया की मार्केट को हासिल करें, और इंपोर्ट को कम करें नए रोजगार का निर्माण करके गरीबी दूर करें यही आत्मनिर्भर भारत का सपना है।


इस कार्यक्रम मेंअतिथि में खादी विकासऔर ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना जी शामिल हुए साथ ही   हिंदू आध्यात्मिक गुरु, संत, लेखकऔर दार्शनिक स्वामी अवधेशानंद गिरि, जूनाअखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर जी शामिल हुए।अतिथियों एवं दर्शकों ने इस कार्यक्रम की प्रस्तुतियों का आनंद उठाया और कार्यक्रम की सराहना की, आईआईडी संस्था केअध्यक्ष सी ए मुकेश शुक्ला ने कार्यक्रम केअंत में आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अतिथियों के साथ सभी दर्शकों का भी धन्यवाद किया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?