तेंदुए की दहशत से निचलौल रेंज के दर्जन भर गाँव के लोग दहशतजदा

गोरखपुर- महराजगंज जनपद के निचलौल रेंज,मधवलियाँ रेंज, और पकड़ी रेंज के दर्जन भर गाँव के लोग तेंदुए के दहशत से रात रात भर जग कर अपने अपने घरो और बकरीयों की रखवाली कर रहे है ।गाँव में तेंदुए की घुसने की आये दिन घटनाऐ बढ़ती जा रही है ।जिसमें जंगल से सटे गाँव के लोग दहशत काफी परेशान है ।इस क्षेत्र के गाँव बड़हरा चरगहां ,कचहरी ,बसुली,अरदौना,कटहरी,पकड़ी,उसरहवा,बिलासपुर ,आदि गाँवो में आए दिन तेंदुए की आने की घटनाए हो रही है ।कभी कभी तो ज्यो ही वनकर्मी गाँव पहुते ही तेदुए भाग निकलते है ।अभी हाल के दिनो में बड़हरा चरंगहा में एक सप्ताह में दो से तीन बार तेंदुए की गाँव में घुसने और दो बकरीयो को अपना शिकार बनाने की भी खबर सामने आयी है ।कचहरी टोला निवासी बियकी कहती हैं ।कि बिती रविवार की रात में तेंदुआ मेरी झोपड़ी से एक बकरी को उठा ले गया ।और शोर मचाने पर बकरी सहीत जगंल की तरफ भाग निकला ।कई बार वन विभाग की टीम को भी खाली हाथ ही लौटना पड़ता है।इस संबंध में डी.एफ.ओ. महराजगंज पुष्प कुमार का कहना है कि शिकार के चक्कर में कभी कभी तेंदुए जैसे खतरनाक जानवर जंगल से भटककर गाँवो की तरफ चले जाते है ।जिन्हे ग्रामीणो की सूचना पर वनकर्मीयों द्वारा पकड़कर पुन: जंगल में छोड़ दिया जाता है ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?