उड़ान प्रतियोगिता के अंतर्गत चित्रकला/निबंध एवं क्राफ्ट पर मेरे मित्र विषय पर प्रतियोगिता

हमीरपुर। महानिदेशक  स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय लखनऊ के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से जनपद स्तर पर यूनिसेफ के सहयोग से मेरी उड़ान प्रतियोगिता के अंतर्गत चित्रकला/निबंध एवं क्राफ्ट पर मेरे मित्र विषय पर प्रतियोगिता कराई गई। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए इस प्रतियोगिता को व्हाट्सएप एवं मेल के माध्यम से संचालित किया गया तथा समस्त जनपद की प्रथम प्रविष्टियों को प्रदेश स्तर पर 30 जुलाई तक वेब पोर्टल पर अपलोड कराया गया पूरे प्रदेश से प्रदेश स्तर पर प्राप्त 300 जनपद स्तर की उत्कृष्ट कृतियों में से प्रदेश स्तर की प्रत्येक वर्ग में 25 कृतियों को चयनित कर परिणाम की आज घोषणा की गई। जिसमें जनपद हमीरपुर से कक्षा अध्यापक श्री अकबर अली के निर्देशन में छात्र शुभम पाल कक्षा 7 एवं विकास कुमार कक्षा 7 पूर्व माध्यमिक विद्यालय  टिकरौली विकासखंड सुमेरपुर जनपद हमीरपुर ने पूरे प्रदेश में स्थान पाया। प्रदेश स्तरीय महत्वाकांक्षी योजना पर स्थान प्राप्त करने पर तथा जनपद का नाम रोशन करने पर जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने इन बच्चों और उनके  शिक्षक की सराहना करते हुए उन को बधाई दी तथा उन्होंने बताया कि इन को प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया जाएगा तथा जनपद स्तर पर भी विभाग का नाम रोशन करने पर बच्चों एवं उनके शिक्षक को सम्मानित किया जाएगा बच्चों का प्रदेश पर स्थान आने से विद्यालय के साथ ही विकासखंड स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी देव ने शिक्षक और बच्चों की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा उनके सुखद एवं उज्जवल भविष्य की कामना की जनपद जनपद के समस्त शिक्षकों एस आर जी एवं ए आर पी ने भी प्रसन्नता व्यक्त की।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?