उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने 07-कालिदास मार्ग पर किया झंडारोहण

लखनऊ: 16 अगस्त 2020 

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने (15 अगस्त) स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर 07-कालिदास मार्ग अपने आवास पर झंडारोहण किया। उन्होंने तिरंगे झण्डे के महत्त्व और उसकी महत्ता पर प्रकाश डालते हुए देश के अमर शहीदों के जीवन आदर्शों से सीख लेने का आह्वान किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली इतिहास पर डाला प्रकाश। स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन के प्रेरक प्रसंगों की याद ताजा की। अमर वीर सपूत को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि गांधी जी, डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी, डा0 भीम राव आम्बेडकर सहित देश के स्वाधीनता संग्राम के सेनानियों के सपने साकार हो रहे हैं। उन्होंने अपील की कि करोना के खिलाफ जारी जंग में हर व्यक्ति अपना योगदान करे। कोविड-19 के दृष्टिगत सुरक्षा मानकों का पालन किया जाना बहुत जरूरी है और सभी लोग निर्धारित प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन करें। उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में हर जरूरी कदम उठा रही है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बलिदानियो और सेनानियों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश और प्रदेश का सर्वांगीण और चहुंमुखी विकास हो रहा है। गांव, गरीब, किसानों, नौजवानों, महिलाओ के हितों को सर्वोपरि रखते हुए विकास व निर्माण कार्यों को धरातल पर उतारा जा रहा है। सुशासन की नई इबारत लिखी जा रही है। उन्होंने कहा कि गरीब के सामाजिक, आर्थिक व शैक्षिक उन्नयन और उत्थान के लिये सरकार प्रभावी कदम उठा रही है। कोविड-19 के समय सरकार द्वारा अहम फैसले लिए गये हैं।

उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधान भवन पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी प्रतिभाग किया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?