UPSTF के द्वारा chip लगाकर उसे रिमोट के माध्यम से ऑपरेट कर घटतौली करने में सक्षम बना कर बेचने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

लखनऊ,UPSTF के द्वारा आज दिनांक 21-8-2020 को electronic weighing machine में chip लगाकर उसे रिमोट के माध्यम से ऑपरेट कर घटतौली करने में सक्षम बना कर बेचने वाले गिरोह के दो सदस्यों को थाना नगराम जनपद लखनऊ व एक को थाना लोनी कटरा जनपद बाराबंकी से घटतौली में प्रयुक्त electronic chip, tempered machine एवं रिमोट सहित गल्ला व्यापारियों की दुकान पर मशीन में छेड़छाड़ करते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ़्तार अभियुक्तो की निशादेही पर अन्य गल्ला व्यापारियों की मशीन को थाना नगराम जनपद लखनऊ एवं थाना लोनी कटरा जनपद बाराबंकी में चेक करने पर रिमोट व चिप के माध्यम से घटतौली किया जाना पाया गया। जिसके उपरान्त घटतौली करने वाले दो गल्ला व्यापारियों को थाना नगराम में मोके से गिरफ्तार किया गया। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित थानों में IPC की विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर  कार्यवाही की जा रही है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?