उत्तर प्रदेश फार्मास्युटिकल डेवलेपमेण्ट सेल का गठन

लखनऊ, 13 अगस्त, 2020

 

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय उत्तर प्रदेश फार्मास्युटिकल  डेवलेपमेण्ट सेल का गठन उत्तर प्रदेश फार्मास्युटिकल उद्योग नीति-2018 के अन्तर्गत किया गया है।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार गठित सेल में अध्यक्ष के रूप में अपर मुख्य सचिव तथा सदस्य के रूप में आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, अपर आयुक्त (प्रशासन) खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, औषधि अनुज्ञापन एवं नियन्त्रण प्राधिकारी उ0प्र0, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग, द्वारा नामित अधिकारी, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकीविभागद्वारा नामित अधिकारी सदस्य होगे।

इसके अतिरिक्त अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमविभाग,द्वारा नामित अधिकारी, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव, आयुष विभाग,नामित अधिकारी,वित्त नियन्त्रक, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, श्री दिनेश कुमार तिवारी, सहायक आयुक्त (औषधि) खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, महा औषधि नियन्त्रक (भारत) केन्द्रीय औषधि मानक नियन्त्रण संगठन भारत सरकार/उनके द्वारा नामित अधिकारी, अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड द्वारा नामित अधिकारी, निदेशक केन्द्रीय औषधि अनुसंधान केन्द्र, लखनऊ द्वारा नामित अधिकारी, प्रभारी अधिकारी राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला,उ0प्र0 लखनऊ, तथा उ0प्र0 फार्मास्युटिकल उद्योग संगठन/उद्योग संघों द्वारा नामित पदाधिकारीगण भी सदस्य होंगे। गठित सेल में यथावश्यकता विशेष  आमंत्रित सदस्य नामित करने हेतु सेल के अध्यक्ष सक्षम होंगे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?