वाराणसी डबल मर्डर से इलाके में हड़कंप, दिनदहाड़े 2 लोगों की गोली मारकर हत्या, गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया इलाका
वाराणसी , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र में आज जैतपुरा थाना क्षेत्र की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी जब बाइक सवार बदमाशों ने तीन लोगों को अपना शिकार बनाते हुए उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिन दहाड़े डबल मर्डर (क्वनइसम डनतकमत) की इस वारदात से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एसएसपी और आईजी भी मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी करते हुए हर गाड़ी की चेकिंग शुरू कर दी है। बता दें कि ये वारदात जैतपुरा थाना के अंतर्गत सुबह के समय हुई थी।