वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय मे 101 फीट ऊँचा राष्ट्रध्वज फहराया

देश के सबसे बड़े पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस की 74वी वर्षगांठ पर श्री वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय मैं जनपद के सबसे विशाल 101 फीट ऊंचे राष्ट्रध्वज से ध्वजारोहण कर देश के अमर शहीदों एवं आजादी के रणबांकरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बलिदान की अमर गाथा के यशगान के साथ राष्ट्र के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की गई। 101 फीट ऊँचे तिरंगे के साथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ सुधीर गिरी एवं प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कुलपति डॉ पी के भारती, सी ई ओ प्रो डी एन राव कुलसचिव डॉ पीयूष पांडे उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा डॉ अलका सिंह,डॉ राजेश सिंह, डॉ प्रभात श्रीवास्तव डॉ स्म्रति श्रीवास्तव शिवि शर्मा, अरुण गोस्वामी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?