2022 का चुनाव पार्टी एक बार फिर से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी-स्वतंत्र देव सिंह

लखनऊ 23 सितम्बर 2020, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह आज गोरखपुर में विभिन्न संगठनात्मक बैठकों में सम्मलित हुए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी भी सबसे अधिक हो जाती है। श्री सिंह ने कहा कि एक तरफ विपक्षी दलों के पास राजनीति करने के लिए सिर्फ झूठ और दुष्प्रचार ही एक मात्र साधन रह गया है। वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार लोककल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जन सेवा के कार्यांे में लगी है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत से 2022 का चुनाव पार्टी एक बार फिर से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। श्री सिंह ने कहा कि पिछले छः वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने कई ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए जनआंकाक्षाओं व मांगों को पूरा किया है। जिसमें धारा 370 व 35ए की समाप्ति, तीन तलाक, सीएए, कोरोना महामारी के दौरान आत्मनिर्भर भारत पैकैज, किसानों के हित में लिए गए निर्णयों सहित कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय शामिल है। श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीबों किसानों, नौजवानों, महिलाओं, दिव्यांगों, दलित, शोषित, वंचित पीड़ित समेत समाज के हर वर्ग के लोगों तक जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को बदहाली की कगार पर छोड गए सपा-बसपा सरकार के कारनामों से प्रदेश को उबारते हुए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार प्रदेश को बेहतर बनाने में लगी हुई है। उन्होने कहा कि 2017 के बाद से प्रदेश के विकास व किसानों की बेहतरी के लिए लगातार काम हो रहे है। 2017 से पहले सपा-बसपा सरकार में जहां भ्रष्टाचार, अपराध का बोलबाला हुआ करता था जिसमें न सिर्फ अपराधियों के अवैध काम फलफूल रहे थे बल्कि प्रदेश में अराजकता के माहौल से जनता पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी थी। वहीं आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार पर अंकुश व अपराध की जडे़ उखाड़ने का काम प्रदेश की भाजपा सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर, शौचालय, सौभाग्य योजना के तहत गरीबों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन, निराश्रित महिलाओं, वृद्वों व विकलांगों को पेंशन का लाभ, आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवार को मुफ्त इलाज की व्यवस्था मिल रही है इसके साथ ही कोरोना महामारी के दौरान गरीबों तक निःशुल्क राशन व रसोई गैस सिलेण्डर वितरण तथा अन्य राहत कार्यो व जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ पहुंचाने का काम भी हो रहा है।
श्री सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में बूथ स्तर को सशक्त बनाने का काम पार्टी के कार्यकर्ताओं को करना होगा। उन्होंने कहा कि बूथ ही पार्टी की रीढ़ है और जितना मजबूत बूथ होगा पार्टी उतनी ही मजबूत होगी।  


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?